हैदराबाद: चलती सरकारी बस में मां ने जन्म दिया बच्चा, TSRTC ने नियमानुसार दिया नवजात को आजीवन मुफ्त परिवहन की सुविधा, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: June 27, 2022 04:23 PM2022-06-27T16:23:26+5:302022-06-27T16:29:35+5:30

आदिलाबाद टीएसआरटीसी डिपो प्रबंधक विजय की माने तो सभी सेवाओं में बस की सेवा काफी अच्छी और सुरक्षित है।

maharashtra Mother Rathnamalla birth child moving govt bus TSRTC gave lifelong free transport facility newborn per rules | हैदराबाद: चलती सरकारी बस में मां ने जन्म दिया बच्चा, TSRTC ने नियमानुसार दिया नवजात को आजीवन मुफ्त परिवहन की सुविधा, जानें पूरा मामला

हैदराबाद: चलती सरकारी बस में मां ने जन्म दिया बच्चा, TSRTC ने नियमानुसार दिया नवजात को आजीवन मुफ्त परिवहन की सुविधा, जानें पूरा मामला

Highlightsटीएसआरटीसी की बस में यात्रा कर रही महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला की मदद बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने भी खूब की है। बच्चे को टीएसआरटीसी ने एक अनोखी सेवा भी प्रदान की है।

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि महिला महाराष्ट्र के उत्नूर से चंद्रपुर जा रही थी तब उसने बच्चे को जन्म दिया है। रास्ते में महिला की हालत खराब होते देख बस कन्डक्टर और ड्राइवर ने उसकी बहुत मदद की और उसका सही से इलाज हो सके इसके लिए वे उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले गए। बताया जा रहा है कि महिला और उसका बच्चा दोनों ठीक और स्वस्थ है। खास बात यह है कि नवजात को टीएसआरटीसी के तरफ से आजीवन फ्री बस सेवा देने की बात कही गई है। 

ऐसे रास्ते में महिला ने जन्म दिया बच्चे को 

जानकारी के मुताबिक, आदीवासी महिला मदवी रत्नाला टीएसआरटीसी की बस में सवार होकर चंद्रपुर जा रही थी तभी रास्ते में उसे लेबर पेन हुआ था। रास्ते में रात करीब 11 बजकर 35 मिनट पर गुडीहथनूर के मनकापुर गांव के पास महिला को इतना दर्द हुआ कि वह वहीं बस में ही बच्चे को जन्म दे दी थी। 

इसके बाद बस के कंडक्टर और ड्राइवर दोनों ने समझदारी दिखाते हुए महिला को गुड़ीहाथनूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। फिलहाल मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ है। 

बच्चे को मिला आजीवन मुफ्त परिवहन की सुविधा

मामले में आदिलाबाद टीएसआरटीसी डिपो प्रबंधक विजय और मंडल प्रबंधक मधुसूदन ने रत्नाला को बच्चे के लिए बधाई दी है। इस पर बोलते हुए विजय ने कहा निगम के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनार के निर्देशानुसार, इस बच्चे को आजीवन परिवहन की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी। टीएसआरटीसीका नियम भी यही कहता है कि अगर कोई बच्चा बस में जन्म लेता है तो उसे मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। 

उन्होंने बस के कंडक्टर और ड्राइवर के काम की भी खूब तारीफ की और कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारी यात्रियों के अनुकूल हैं। विजन ने किसी और सेवा के मुकाबले बस सेवा को सबसे सुरक्षित और आसान भी बताया है।
 

Web Title: maharashtra Mother Rathnamalla birth child moving govt bus TSRTC gave lifelong free transport facility newborn per rules

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे