पुलिस के लिए सिरदर्द बनी गर्लफ्रेंड की नाराजगी, ब्वॉयफ्रेंड ने लगा दिए 'I am Sorry' लिखे 300 पोस्टर

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 20, 2018 12:12 PM2018-08-20T12:12:50+5:302018-08-20T12:23:40+5:30

महाराष्ट्रः पुलिस का कहना है कि 25 वर्षीय युवक का अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था। नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए युवक ने पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के नजदीक लगाए पोस्टर।

Maharashtra: Boyfriend puts 300 i'm sorry banners, Police upset | पुलिस के लिए सिरदर्द बनी गर्लफ्रेंड की नाराजगी, ब्वॉयफ्रेंड ने लगा दिए 'I am Sorry' लिखे 300 पोस्टर

पुलिस के लिए सिरदर्द बनी गर्लफ्रेंड की नाराजगी, ब्वॉयफ्रेंड ने लगा दिए 'I am Sorry' लिखे 300 पोस्टर

Highlightsप्यार में पागलपन की हद तक दिखा ब्वॉयफ्रेंड का जुनूनरूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए तीन किमी तक लगा दिए पोस्टरअवैध होर्डिंग और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का मामला दर्ज

पुणे, 20 अगस्तः गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के बीच का झगड़ा पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन गया। युवक ने नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए 'आई एम सॉरी' लिखकर 300 पोस्टर लगा दिए। ये सभी पोस्टर तीन किलोमीटर के उस रास्ते पर लगाए जहां से गर्लफ्रेंड को गुजरना था। पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद नगर निगम को सूचित कर दिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के रहने वाले लोग शुक्रवार (18 अगस्त) की सुबह उठे तो वहां की सड़कों पर होर्डिंग्स लगे दिखे। दिल के निशान के साथ इसमें लिखा था 'आई एम सॉरी (लड़की का नाम)'। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मामले की पड़ताल शुरू हुई और पुलिस को जो पता चला वो हैरानी भरा था।


इस काम को क्षेत्रीय व्यवसायी नीलेश खांडेकर (25 वर्ष) ने अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम को सूचित कर दिया गया है। उसके खिलाफ अवैध होर्डिंग और पब्लिक प्रॉपर्टी के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, 'हम किसी तरह विलास शिंदे तक पहुंचे जिसने होर्डिंग लगाने में नीलेश खांडेकर की मदद की थी। शुक्रवार को गर्लफ्रेंड मुंबई से आ रही थी। ऐसे में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 300 पोस्टर लगा दिए गए।'

अब इस हरकत से गर्लफ्रेंड की नाराजगी कम हुई या नहीं लेकिन ब्वॉयफ्रेंड की मुश्किलें बढ़ना जरूर तय है।

Agency Inputs

English summary :
The jarring between girlfriends and boyfriend has become a problem for the Mumbai police. For the young man puts 'I am sorry'banner put 300 posters. All these posters were placed on a three-kilometer road from where the girlfriends had to pass. The police has informed the municipality after the investigation of the case, after which further action will be taken.


Web Title: Maharashtra: Boyfriend puts 300 i'm sorry banners, Police upset

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे