VIDEO: महाकुंभ में बाबा ने पुलिस को मारा मुक्का, हैरान कर देने वाला वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: February 4, 2025 03:03 PM2025-02-04T15:03:51+5:302025-02-04T15:03:58+5:30
Mahakumbh viral video: महाकुंभ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें बाबा लोगों को हंटर से मारते नजर आए थे।

VIDEO: महाकुंभ में बाबा ने पुलिस को मारा मुक्का, हैरान कर देने वाला वीडियो
Mahakumbh viral video: महाकुंभ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें बाबा लोगों को हंटर से मारते नजर आए थे। लेटेस्ट वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर नजर आ रहा है जो बाबा को खदेड़ रहा होता है और लात मारता हुआ नजर आता है। इसके बाद बाबा भी मौका पाते ही पुलिस ऑफिसर को मुक्का मार देता है। बाबा और पुलिस ऑफिसर के बीच एक शख्स आकर लड़ाई को शांत करवाता है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Abhimanyu1305 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
#प्रयागराज_महाकुंभ_2025
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) February 2, 2025
👉🏾 महाकुंभ परिक्षेत्र में आने-जाने वाले राहगीर शृद्धालुओं को यह बाबा कोड़े मार रहा था। कुंभ मेला पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया। पुलिस ने बाबा को लात मार कर सही रास्ता दिखाया। लेकिन सरफिरा बाबा पुलिस को भी मारने लगा🤔 #viral#video#MahaKumbh2025pic.twitter.com/r561aKsmWR