‘दुल्हन की जरूरत है’- मदुरै के युवक ने पूरे शहर के चौराहे पर लगवाया अपनी शादी का इश्तेहार, लिखा BSc IT पास हूं-कमाता हूं 40 हजार, मेरे नाम पर जमीन भी है

By आजाद खान | Published: June 26, 2022 03:30 PM2022-06-26T15:30:42+5:302022-06-26T15:41:53+5:30

बताया जा रहा है कि युवक ने पोस्टर में लिखवाया है कि वह महीने का 40 हजार कमाता है और उसके नाम से जमीन भी है।

Madurai youth jagan put his wedding advertisement square whole city wrote BSc IT pass earn 40000 have land my name | ‘दुल्हन की जरूरत है’- मदुरै के युवक ने पूरे शहर के चौराहे पर लगवाया अपनी शादी का इश्तेहार, लिखा BSc IT पास हूं-कमाता हूं 40 हजार, मेरे नाम पर जमीन भी है

‘दुल्हन की जरूरत है’- मदुरै के युवक ने पूरे शहर के चौराहे पर लगवाया अपनी शादी का इश्तेहार, लिखा BSc IT पास हूं-कमाता हूं 40 हजार, मेरे नाम पर जमीन भी है

Highlightsमदुरै में अपनी शादी के लिए एक युवक ने पूरे शहर में पोस्टर लगा दिया है। उसने पोस्टर में खुद के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। उसका मानना है इस पोस्टर को देखकर उसे रिशते मिलेंगे।

चेन्नई: तमिलनाडु के मदुरै (Madurai) में रहने वाले एक युवक ने पूरे शहर में अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ने के लिए पोस्टर लगवा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार साल से वह अपने लिए लड़की तलाश कर रहा है, लेकिन अभी तक उसे कोई उसके लायक दुल्हन नहीं मिली है। इस बात से परेशान होकर उसने शहर भर में अपनी शादी के लिए पोस्टर लगा दिया है। 

बताया जा रहा है कि युवक ने पोस्टर में खुद के बारे में सारी जानकारी दी है ताकि इसे पढ़ कर लड़कियां इसमें इंट्रेस्ट दिखाए और उसका रिशता पक्का हो जाए। जानकारी के मुताबिक, युवक को शादी करवाने वाली कई एजेंसियों ने उसे रजिस्ट्रेशन करा कर पैसे भी लिए थे, लेकिन अभी तक उसे कोई योग्य दुल्हन की जानकारी नहीं दी थी। 

क्या है पूरा मामला

टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक, मदुरै के रहने वाले 27 साल के जगन ने पूरे शहर में ‘दुल्हन की जरूरत है’ का पोस्टर लगवाया है। उस पोस्टर में उसने अपनी सैलरी 40 हजार बताई है, साथ ही उसने यह भी लिखा है कि वह कुछ पार्ट टाइम काम भी करता है। जगन को पिछले चार साल से एक दुल्हन की तलाश है, लेकिन कोई रिशता नहीं मिलने के कारण उसकी अभी तक शादी नहीं हो पाई है। उसने अपनी पढ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए पोस्टर में लिखवाया है कि वह बीएससी आईटी पास है। 

ब्रोकर्स पैसे लेने के बाद भी नहीं भेजा कोई सही रिशता

जगन ने पोस्टर के जरिए बताया कि उसके नाम से जमीन है और वह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करता है। नौकरी मिलने के बाद से वह दुल्हन की तलाश कर रहा है पर अभी तक उसे उसके पसंद की लड़की नहीं मिली है। चार साल में जब उसे दुल्हन नहीं मिली तो उसने अपनी शादी के लिए पोस्टर छपवाकर मदुरै के प्रमुख चौराहे पर लगवा दिया। 

बताया जा रहा है कि ब्रोकर्स ने जगन से पैसे लेने के बाद भी उसके पसंद का रिशता नहीं दिला पाए थे। ऐसे में उसने खुद से दुल्हन की तलाश करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि राजनीतिक पोस्टरों के बीच उसका यह पोस्टर भी लगा है जिसमें दुल्हन की तलाश की बात कही जा रही है। 

Web Title: Madurai youth jagan put his wedding advertisement square whole city wrote BSc IT pass earn 40000 have land my name

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे