मध्य प्रदेशः पिज्जा पार्टी के बाद पूरे परिवार को लगे उल्टी-दस्त, Pizza Hut के खिलाफ शिकायत दर्ज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 28, 2018 12:53 AM2018-12-28T00:53:53+5:302018-12-28T00:53:53+5:30

पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज कराते हुए पिज्ज़ा शॉप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Madhya Pradesh: vomiting, diarrhea took place after the pizza party | मध्य प्रदेशः पिज्जा पार्टी के बाद पूरे परिवार को लगे उल्टी-दस्त, Pizza Hut के खिलाफ शिकायत दर्ज

मध्य प्रदेशः पिज्जा पार्टी के बाद पूरे परिवार को लगे उल्टी-दस्त, Pizza Hut के खिलाफ शिकायत दर्ज

जबलपुर, 27 दिसम्बरः शहर के पास रामपुर गोरखपुर निवासी एक परिवार के सदस्यों ने अपने घर पर पिज्ज़ा पार्टी की. पिज्ज़ा खाने के करीब दो घंटे बाद से एक-एक कर परिवार से सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी, चक्कर आने लगे और कुछ ही देर में सभी की हालत खराब हो गई. जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज कराते हुए पिज्ज़ा शॉप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

बंदरिया तिराहा के पास निवासी 35 वर्षीय कुलदीप ठाकुर ने बताया कि कल रात घर के सभी सदस्यों को पिज्ज़ा खाने की इच्छा हुई, इसलिए उन्होंने रसल चौक स्थित पीज्जा हट से पिज्ज़ा ऑर्डर किया. रात करीब 10.30 बजे कुलदीप ठाकुर, उसकी पत्नी 32 वर्षीय पूनम ठाकुर, बेटी 4 वर्षीय स्वरा ठाकुर, साला 18 वर्षीय सजल, साली 17 वर्षीय इशिता एवं 15 वर्षीय पायल ने पीज्जा पार्टी करते हुए पीज्जा खाया और कुछ देर बातचीत करने के बाद सो गए. 

बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे से कुलदीप एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी. पहले किसी को अंजादा नहीं था, कि यह सब फूड प्वाईजनिंग के कारण हो रहा है. लेकिन कुछ ही देर में एक के बाद एक कुलदीप, पूनम, स्वरा, इशिता, सजल एवं पायल सभी को उल्टियां होने लगीं. उल्टियों के साथ चक्कर आने लगे और सिर में तेज दर्द शुरू हो गया. 

कुलदीप ने बताया कि रात भर चक्कर, उल्टी और तेज सिर दर्द से सभी लोग परेशान होते रहे. सुबह करीब 5 बजे तक आराम नहीं लगा तो अन्य परिजनों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण कर हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया है. पीड़ित परिवार के कुलदीप ठाकुर ने पिज्ज़ा हट के खिलाफ गोरखपुर थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Web Title: Madhya Pradesh: vomiting, diarrhea took place after the pizza party

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे