40-45 सालों से कांच खा रहा है ये शख्स, पेशे से हैं वकील, यकीन नहीं है तो देखिये इनका वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: September 14, 2019 10:08 AM2019-09-14T10:08:05+5:302019-09-14T10:08:05+5:30

कांच खाने वाले शख्स का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखकर उस शख्स को बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई नॉर्मल खाना खा रहा हो। ये शख्स मध्य प्रदेश के डिण्डोरी जिले का रहने वाला है।

Madhya Pradesh lawyer eating glass since last 40-45 see video here | 40-45 सालों से कांच खा रहा है ये शख्स, पेशे से हैं वकील, यकीन नहीं है तो देखिये इनका वीडियो

40-45 सालों से कांच खा रहा है ये शख्स, पेशे से हैं वकील, यकीन नहीं है तो देखिये इनका वीडियो

Highlightsमध्य प्रदेश के डिण्डोरी के रहने वाले दयारान शाहु पेशे से वकील हैं। दयारान शाहु का कहना है कि उन्हें कांच खाने की लत है।

क्या आपने किसी शख्स को शीशा या कांच खाते हुये देखा है? सोचकर भी अजीब लगता है ना लेकिन ये सच है। मध्य प्रदेश के डिण्डोरी जिले में रहने वाले दयाराम शाहु बिना किसी परवाह के कांच को आसानी से चबा-चबा कर खा जाते हैं। ऐसा दयाराम शाहु सिर्फ एक दो बार किसी रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि पिछले 40-45 सालों से करते आ रहे हैं। दयारान शाहु पेशे से वकील हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दयाराम अपने हाथ में थाली लिये हुये हैं, जिसमें कांच की टूटी बोतल है, जिसके टूकड़े वो उठाते हैं और खाते दिख रहे हैं। कांच खाते वक्त उनके चेहरे के हावभाव एकदम नार्मल दिख रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वो ऐसा पहली बार कर रहे हैं। 

दयाराम ने कहा है, 'कांच खाना उनकी एक आदत सी बन गई है, वह इसे खाये बिना नहीं रह सकते हैं।' दयाराम ने हालांकि ये भी कहा कि कांच खाने से उनके पेट को कोई नुकसान तो नहीं होता पर उनकी दांतों पर इसका बूरा असर जरूर पड़ता है।  

दयाराम ने कहा है कि वह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि ऐसा कोई और भी करे, क्योंकि ये उनकी हेल्थ के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि वह भी अब कांच कम खाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh lawyer eating glass since last 40-45 see video here

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे