Viral Video: यूपी के मुख्यमंत्री विभाग में 'हेलमेट चोर', देखते ही देखते हेलमेट पहन हुआ फरार; CCTV में कैद करतूत

By अंजली चौहान | Published: September 15, 2024 09:01 AM2024-09-15T09:01:58+5:302024-09-15T09:03:46+5:30

Viral Video: लखनऊ में एक अजीबो-गरीब चोर देखने को मिला है

Lucknow Man Allegedly Steals Helmet From Information Complex of Chief Minister’s Department in Uttar Pradesh Video Goes Viral | Viral Video: यूपी के मुख्यमंत्री विभाग में 'हेलमेट चोर', देखते ही देखते हेलमेट पहन हुआ फरार; CCTV में कैद करतूत

Viral Video: यूपी के मुख्यमंत्री विभाग में 'हेलमेट चोर', देखते ही देखते हेलमेट पहन हुआ फरार; CCTV में कैद करतूत

Viral Video: दुनियाभर में चोरी की घटना आए दिन होती रहती है। चोरी, डकैती करने वाले बदमाश कानून के डर के बिना वारदातों को अंजाम देते हैं। लोगों के महंगे और कीमती सामानों को चुराना चोरों का काम होता है लेकिन क्या कभी आपने हेलमेट चुराते हुए किसी चोर को देखा नहीं? नहीं न, क्योंकि हेलमेट जैसी मामूली चीज को कौन चुरा सकता है। यह ख्याल आपके मन में जरूर आया होगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश में  एक ऐसा चोर सामने आया है जो गहने-जेवर नहीं बल्कि हेलमेट चुरा रहा है। 

यह चौंकाने वाली वारदात लखनऊ में मुख्यमंत्री के विभाग के सूचना परिसर में हुई है। वीडियो में दावा किया गया है कि एक शख्स दिनदहाड़े दूसरी बाइक से हेलमेट चुराता हुआ दिख रहा है।

36 सेकंड की क्लिप में दिख रहा है कि शख्स लखनऊ में अपनी बाइक के पास खड़ा है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह शख्स दूसरी बाइक पर रखा हेलमेट चुराता हुआ दिखाई देता है, जबकि उस पर उसकी अपनी बाइक का हेलमेट भी है। आखिर में, वह शख्स चोरी किए गए हेलमेट के साथ भागता हुआ दिखाई देता है।

मुख्यमंत्री विभाग परिसर में ऐसी घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने इस हरकत की कड़ी निंदा भी की है। 

हालांकि, वायरल वीडियो किस दिन का है इसकी पुष्टि नहीं की गई है और आरोपी को खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। 

Web Title: Lucknow Man Allegedly Steals Helmet From Information Complex of Chief Minister’s Department in Uttar Pradesh Video Goes Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे