Viral Video: यूपी के मुख्यमंत्री विभाग में 'हेलमेट चोर', देखते ही देखते हेलमेट पहन हुआ फरार; CCTV में कैद करतूत
By अंजली चौहान | Published: September 15, 2024 09:01 AM2024-09-15T09:01:58+5:302024-09-15T09:03:46+5:30
Viral Video: लखनऊ में एक अजीबो-गरीब चोर देखने को मिला है
Viral Video: दुनियाभर में चोरी की घटना आए दिन होती रहती है। चोरी, डकैती करने वाले बदमाश कानून के डर के बिना वारदातों को अंजाम देते हैं। लोगों के महंगे और कीमती सामानों को चुराना चोरों का काम होता है लेकिन क्या कभी आपने हेलमेट चुराते हुए किसी चोर को देखा नहीं? नहीं न, क्योंकि हेलमेट जैसी मामूली चीज को कौन चुरा सकता है। यह ख्याल आपके मन में जरूर आया होगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश में एक ऐसा चोर सामने आया है जो गहने-जेवर नहीं बल्कि हेलमेट चुरा रहा है।
यह चौंकाने वाली वारदात लखनऊ में मुख्यमंत्री के विभाग के सूचना परिसर में हुई है। वीडियो में दावा किया गया है कि एक शख्स दिनदहाड़े दूसरी बाइक से हेलमेट चुराता हुआ दिख रहा है।
हेलमेट चोर
— Tushar Rai (@tusharcrai) September 14, 2024
बताईये लखनऊ मुख्यमंत्री जी के विभाग सूचना परिसर में ही हेलमेट की चोरी हो जा रहा हैं.कैसे कैसे लोग पहुंच रहे सूचना विभाग में..? pic.twitter.com/PEoUa8xmL8
36 सेकंड की क्लिप में दिख रहा है कि शख्स लखनऊ में अपनी बाइक के पास खड़ा है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह शख्स दूसरी बाइक पर रखा हेलमेट चुराता हुआ दिखाई देता है, जबकि उस पर उसकी अपनी बाइक का हेलमेट भी है। आखिर में, वह शख्स चोरी किए गए हेलमेट के साथ भागता हुआ दिखाई देता है।
मुख्यमंत्री विभाग परिसर में ऐसी घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने इस हरकत की कड़ी निंदा भी की है।
हालांकि, वायरल वीडियो किस दिन का है इसकी पुष्टि नहीं की गई है और आरोपी को खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।