लॉक डॉउन में नौकरी खोई तो बना डाली सबसे सस्ती ई बाइक, कीमत जानकर होंगे हैरान

By वैशाली कुमारी | Published: August 23, 2021 08:00 PM2021-08-23T20:00:40+5:302021-08-23T20:05:11+5:30

श्रवनन को बचपन से ही मशीनों से प्यार था और उन्हें लेकर अलग ही जुनून था, लिहाजा सात साल पहले उन्होंने एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की कोशिश की लेकिन फेल हुए।

lose job in lock down then invent the cheapest e bike | लॉक डॉउन में नौकरी खोई तो बना डाली सबसे सस्ती ई बाइक, कीमत जानकर होंगे हैरान

सात साल पहले उन्होंने एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की कोशिश की लेकिन फेल हुए।

Highlightsये कारनामा किया है तमिलनाडु के श्रवनन ने श्रवनन 42 साल के हैं और पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं

कैसा हो की आपकी गाड़ी बिना पेट्रोल , डीजल के चले ? आपकी गाड़ी कोई शोर भी ना करे और प्रदूषण की कोई चिंता ही ना रहे। अब आप कहेंगे कि ये तो संभव ही नहीं, और अगर है भी तो इसके लिए ई बाइक का खर्चा उठना पड़ेगा जिसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा।

लेकिन ये सब संभव है और वो भी काफी कम दामों में, ये कारनामा किया है तमिलनाडु के श्रवनन ने। श्रवनन 42 साल के हैं और पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं। श्रवनन ने कोविद महामारी के दौरान नौकरी खो दी थी, नौकरी खोने के कारण माता पिता पत्नी और तीन बच्चों सहित खेती शुरू कर दी। खेती के बाद भी खाली समय में वो मशीनों के साथ प्रयोग करते रहते। श्रवनन को बचपन से ही मशीनों से प्यार था और उन्हें लेकर अलग ही जुनून था, लिहाजा सात साल पहले उन्होंने एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की कोशिश की लेकिन फेल हुए।

लेकिन श्रवनन ने हार नहीं मानी और लगातार प्रयोग करते रहे। वे लगातार प्रयोग करते रहे और इसके बारे में पढ़ना जारी रखा। जब दुबारा से लॉक डॉउन लगा तो उन्होंने फिर से अपने प्रयोग को शुरू किया।

श्रवनन ने पहले एक पुरानी बाइक खरीदी और उसमे बैटरी लगाने की कोशिश की, शुरुआती सफलता के बाद निराशा मिली। उन्होंने बेहतर रिजल्ट्स के लिए एक और बाइक खरीदी जिसकी हालत पिछले से ठीक थी। दूसरी बाइक के साथ उनका प्रयोग सफल रहा और आज उन्हें यह बाइक चलाते हुए 45 दिन से ज्यादा हो चुके हैं।

उनकी यह बाइक 45 किलोमीटर का माइलेज देती है, इस बाइक को बेहतर बनाने में उन्हें तीन महीने का वक्त लगा और करीब 26 हजार रुपए खर्च हुए।
श्रवनन के अनुसार ऐसी बाइक बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग और मैकेनिकल की समझ होनी चाहिए। ऐसे मॉडिफिकेशन के लिए वेल्डिंग सबसे अहम होती है। इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने चेन्नई से एक ब्रशलेस डीसी मोटर, कंट्रोलर यूनिट और किट मंगवाई थी।

श्रवनन बताते हैं कि इसके माइलेज को बढ़ाया जा सकता है, अगर इसमें 20Ah लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाए।

Web Title: lose job in lock down then invent the cheapest e bike

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे