बीमार बेटे के लिए पिता ने चारपाई से बनाया स्ट्रेचर, कंधे पर लादकर पैदल निकल पड़ा, वायरल हो रहा लॉकडाउन का रुला देने वाला वीडियो

By गुणातीत ओझा | Published: May 16, 2020 03:16 PM2020-05-16T15:16:00+5:302020-05-16T15:36:45+5:30

कोरोना संकट के दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक मार्मिक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों की आंखें पसीज गईं।

lockdown father laid his sick son on charpai and walked from ludhiana to kanpur video goes viral | बीमार बेटे के लिए पिता ने चारपाई से बनाया स्ट्रेचर, कंधे पर लादकर पैदल निकल पड़ा, वायरल हो रहा लॉकडाउन का रुला देने वाला वीडियो

बीमार बेटे के लिए पिता ने चारपाई से बनाया स्ट्रेचर, कंधे पर लादकर पैदल निकल पड़ा

Highlightsकोरोना संकट के दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक मार्मिक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों की आंखें पसीज गईं।

कानपुर। कोरोना संकट के दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक मार्मिक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों की आंखें पसीज गईं। क्रूर हालात की ये तस्वीर देख सभी का दिल छलनी हो गया। इस वीडियो में एक पिता अपने बीमार बेटे को चारपाई पर लिटाकर कंधों पर लादकर ले जाता दिखाई दे रहा है।

बीमार बेटा चारपाई पर लेटा हुआ है, मुंह पर मास्क लगा है। चारपाई के चारों पांवों को रस्सी से बांधकर कंधों पर टांगकर ले जाता नजर आ रहा ये परिवार लुधियाना से पैदल चलकर आ रहा है। शुक्रवार शाम को जब कानपुर के रामादेवी हाईवे पर इस परिवार को ऐसे जाते हुए थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता देखा, तो उन्हें रोका और बातचीत करने लगे। तो पिता की आंखों से आंसू बहने लगे। असहाय पिता बोला- लॉकडाउन ने हमसे सबकुछ छीन लिया है। इसके बाद उनके लिए वाहन की व्यवस्था कराई गई और उन्हें घर भेजा गया।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली गांव के रहने वाले राजकुमार लुधियाना में मजदूरी करते थे। परिवार साथ में ही रह रहा था। चारपाई पर लेटा उनका 15 वर्षीय बेटा बृजेश बीमार था। गर्दन में चोट लगी होने के कारण वो पैदल नहीं चल सकता था। लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी पर आन पड़ी, तो इस परिवार से लुधियाना से निकलने की ठान ली। वाहन नहीं मिला, तो पिता अपने बेटे को चारपाई पर लिटाकर रस्सी से बांधकर उसे कंधों पर लादकर पैदल निकल पड़ा। इस परिवार को मिलाकर गांव के 18 लोग और भी साथ पैदल चल रहे थे। सब बारी-बारी चारपाई को कंधे पर उठाकर बीमार बेटे को पैदल लेकर घर जा रहे थे।

Web Title: lockdown father laid his sick son on charpai and walked from ludhiana to kanpur video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे