सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #Lockdown5, यूजर्स ने कहा- दिल ने ये कहा है दिल से, लॉकडाउन बढ़ रहा है फिर से

By सुमित राय | Published: May 27, 2020 06:17 PM2020-05-27T18:17:51+5:302020-05-27T18:20:24+5:30

सोशल मीडिया पर #Lockdown5 ट्रेंड कर रहा है और और लोग खूब फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

Lockdown 5 is trending on social media, MHA denies report on Lockdown extension | सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #Lockdown5, यूजर्स ने कहा- दिल ने ये कहा है दिल से, लॉकडाउन बढ़ रहा है फिर से

सोशल मीडिया पर #Lockdown5 ट्रेंड होने लगा है। (फोटो सोर्स- Atheist_Krishn ट्विटर)

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-5 की खबरों को खारिज किया है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की आशंका जताई गई थी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के पांचवें चरण को लेकर सामने आई खबरों को खारिज कर दिया है और सफाई दी है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन 5 ट्रेंड करने लगा है और लोग खूब फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि बुधवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद इसे दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है और लॉकडाउन का अगला चरण 11 शहरों पर केंद्रित रह सकता है, जहां देशभर के लगभग 70 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। लेकिन गृह मंत्रालय ने कहा कि ये सिर्फ कयासबाजी है।

हालांकि इसके बावजूद ट्विटर पर #Lockdown5 ट्रेंड करने लगा। लॉकडाउन को लेकर शेयर हो रहे मीम्स में कुछ लोग बॉलीवुड के गानों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ फिल्मों के डायलॉग चिपका रहे हैं।

एक यूजर ने अक्षय कुमार के गाने को बदलकर मीम शेयर किया और लिखा है, "दिल ने ये कहा है दिल से, लॉकडाउन बढ़ रहा है फिर से।" वहीं एक यूजर ने सारा अली खान की फोटो शेयर करते हुए उनकी फिल्म लव आज कल का डायलॉग यूज किया, जिसमें लिखा, "तुम मुझे तंग करने लगे हो।"

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 31 मई के बाद लॉकडाउन को अगले चरण में बढ़ाया जा सकता है और वह 11 शहरों पर केंद्रित रह सकता है, जहां देशभर के लगभग 70 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता छह प्रमुख मेट्रो शहर के अलावा पुणे, ठाणे, जयपुर, सूरत और इंदौर शामिल हैं।

खबरों में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के पांचवें चरण में कुछ और छूट दी जा सकती है। इसमें पूजा के स्थलों के साथ-साथ जिम खोलने पर विचार किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है, बशर्ते सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए और सभी लोग मास्क पहनें। हालांकि, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम या त्योहार की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा दावा किया गया है कि लॉकडाउन के अगले चरण में मॉल, सिनेमा हॉल, स्कूलों, कॉलेजों, अन्य शैक्षणिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर प्रतिबंध जारी रखने की संभावना है, जहां ज्यादा भीड़ जमा होती है। हालांकि कुछ राज्यों ने जून में स्कूल खोलने का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार अभी इसके पक्ष में नहीं है।

देशभर में कोरोना वायरस से 1.5 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 151767 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4337 लोगों की मौत हो चुकी है और 64425 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में कोरोना के 83004 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आए हैं कोरोना संक्रमण के मामले

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और अब तक राज्य में 54758 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1792 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में 16954 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Lockdown 5 is trending on social media, MHA denies report on Lockdown extension

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे