लखीमपुर खीरी : बीजेपी नेता वरुण गांधी ने हिंसा की वीडियो किया शेयर, किसानों के लिए की न्याय की मांग

By दीप्ती कुमारी | Published: October 7, 2021 10:40 AM2021-10-07T10:40:43+5:302021-10-07T11:12:31+5:30

लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है । उन्होंने कहा कि किसानों की हत्या करके उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता है ।

lakhimpur kheri violence varun gandhi tweets disturbing video demands action | लखीमपुर खीरी : बीजेपी नेता वरुण गांधी ने हिंसा की वीडियो किया शेयर, किसानों के लिए की न्याय की मांग

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबीजेपी सांसद ने किसानों के लिए की न्याय की मांगउचित कदम उठाने के लिए सीएम योगी को लिखा खतवरुण गांधी ने कहा कि किसानों की हत्या के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कुछ लोगों ने हिंसक रूप से गाड़ी चला दी औऱ भीड़ को रौंदते हुए आगे निकल गए । इसपर न केवल विपक्ष, बल्कि भाजपा के सांसद वरुण गांधी  ने भी लखीमपुर खीरी की घटना का विचलित करने वाला वीडियो ट्वीट किया है,जिसमें बेगुनाह लोग मारे गए हैं ।  

वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ' वीडियो में सबकुछ साफ नजर आ रहा है । प्रदर्शनकारियों को हत्या के माध्यम से चुप नहीं कराया जा सकता है । किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और न्याय दिया जाना चाहिए । '  वरुण गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चचेरे भाई हैं  । आपको बताते दें कि पीड़ित परिवार से मिलने जा रही प्रियंका को  सीतापुर पुलिस ने लखीमपुर खीरी इलाके में धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

वरुण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा है, और कहा है कि विरोध करने वाले किसानों से संयम और धैर्य से पेश आना चाहिए। पीलीभीत से भाजपा सांसद ने मामले की सीबीआई जांच और मृतक किसानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की । 

भाजपा सांसद ने ट्विटर पर किसानों को श्रद्धांजलि दी और यूपी के मुख्यमंत्री से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया । इससे पहले भी कई बार वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई है और सरकार से उनकी बात सुनने और मसले को सुलझाने की अपील की है । 

लखीमपुर खीरी में किसानों की शांतिपूर्ण रैली में एक जीप ने हमला कर दिया और बेगुनाह किसानों को रौंद डाला । उसके बाद घटनास्थल पर किसानों ने जीप का पीछा किया और संतुलन खोने के कारण जीप रूक गई और खबर है कि किसानों ने उसमें आग लगा दी । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जीप के पीछे से दो एसयूवी कार भी गुजर कर निकली थी । फिलहाल मामले में मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम सामने आ रहा है । 
 

Web Title: lakhimpur kheri violence varun gandhi tweets disturbing video demands action

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे