हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर कुमार विश्वास ने कहा, 'शुक्रिया पुलिस' लेकिन फिर बाद में किया ये ट्वीट

By पल्लवी कुमारी | Published: December 6, 2019 10:40 AM2019-12-06T10:40:12+5:302019-12-06T10:40:12+5:30

जैसे ही हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के चारों आरोपियों के एनकाउंटर की खबर सोशल मीडिया पर आई एक के बाद एक कई ट्रेंड चले। टॉप ट्रेंड से लेकर लास्ट ट्रेंड तक में हैदाराबाद गैंगेरप पीड़िता का ही जिक्र है। जिसमें से कुछ हैं, #Encounter,#DishaCase,#hyderabadpolice, #JusticeForDisha, #हैदराबाद पुलिस, #TelanganaPolice.

Kumar Vishwas tweet and says thanks to Hyderabad police for gang rape 4 accused Encounter | हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर कुमार विश्वास ने कहा, 'शुक्रिया पुलिस' लेकिन फिर बाद में किया ये ट्वीट

हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर कुमार विश्वास ने कहा, 'शुक्रिया पुलिस' लेकिन फिर बाद में किया ये ट्वीट

Highlights गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 पर क्राइम सीन पर आरोपियों को ले जाया गया था, जहां चारों एनकाउंटर में मारे गए। सासाइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, ‘‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।’’

हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के गैंगरेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस एनकाउंटर ने सबको हैरत में डाल दिया है। चारों आरोपी पुलिस रिमांड में थे और उन्हें गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 पर क्राइम सीन पर ले जाया गया था। जहां वह चारों आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें एनकाउंटर में मारा गया। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, ‘‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जैसे ही चारों आरोपियों के एनकाउंटर की खबर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्रेंड चले। लोग हैदराबाद और तेलंगाना पुलिस के जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। तो कई लोग पुलिस की जय-जयकार कर रहे हैं। इस क्रम में कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर कहा है- शुक्रिया हैदराबाद पुलिस। 

कुमार विश्वास ने पहले तो ट्वीट कर हैदराबाद पुलिस को शुक्रिया कह दिया। उसके बाद कुमार विश्वास ने कहा, 'इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता “न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है। जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा।''

कुमार विश्वास के अलावा भी कई लोगों ने पुलिस को एनकाउंटर के लिए शुक्रिया कहा है। 

चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्‍मद आरिफ है। 26 वर्षीय मुख्य आरोपी मोहम्‍मद आरिफ एक लॉरी ( ट्रक जैसी गाड़ी) चालक था। शिवा (20), एक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम करता था, जबकि चिंताकुंता  (20)  और नवीन (20) दूसरे ट्रक में काम करते थे।  27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी। 

Web Title: Kumar Vishwas tweet and says thanks to Hyderabad police for gang rape 4 accused Encounter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे