ऐसे करेंगे कोरोना से जंग!, रेलवे स्टेशन पर लापरवाही से जांच कर रहा सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल, कुमार विश्वास ने कही ये बात

By धीरज पाल | Published: March 21, 2020 01:38 PM2020-03-21T13:38:25+5:302020-03-21T13:38:25+5:30

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 271 हो गई।

Kumar Vishwas tweet a Coronavirus test video at the railway station goes video viral see here | ऐसे करेंगे कोरोना से जंग!, रेलवे स्टेशन पर लापरवाही से जांच कर रहा सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल, कुमार विश्वास ने कही ये बात

कुमार विश्वास (File photo)

Highlightsइन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है। दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं।

भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को अभी भी यहां हल्के में लिया जा रहा है। इसका नमूना एक वायरल वीडियो में दिखा। रेलवे स्टेशन पर एक सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है जो लापरवाही यात्रियों की जांच कर रहा है। इस वीडियो को कवि व नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा देश और स्वंय को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए। 

कुमार विश्वास के मुताबिक यह वीडियो प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे स्टेशन का है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देश के सबसे बड़े संक्रमण प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे पर Covid 19 की सरकारी कर्मचारी द्वारा जाँच का ये वीडियो किसी ने भेजा है! तभी बार-बार कह रहा हूँ, देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए! सरकारों की सोच और क्षमता सीमित है! वो इस दैत्य से नहीं बचा पाएगी। 

बता दें कि इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर बैठा यह कर्मचारी लापरवाही से कोरोना टेस्ट की जांच कर रहा है। वीडियो में कर्मचारी एक हाथ में फोन लेकर बात कर रहा है तो दूसरे हाथ में मशीन से यात्रियों की जांच कर रहा है। 

देखें लोगों  के रिएक्शन

वहीं, श्रीलंका से लौटे गुजरात के 52 वर्षीय एक व्यक्ति में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले अब आठ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नया मरीज वडोदरा का निवासी है। वडोदरा की कलक्टर शालिनी अग्रवाल ने कहा, “ श्रीलंका की यात्रा से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह उस समूह का हिस्सा था जो हाल में श्रीलंका की यात्रा पर गया था।” 

कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 271 हो गई। इन 271 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं।

इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है। इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं।

Web Title: Kumar Vishwas tweet a Coronavirus test video at the railway station goes video viral see here

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे