ट्रंप ने दवाई देने के लिए पीएम मोदी को कहा- थैंक्यू, तो कुमार विश्वास ने समझाया हिंदुस्तान का असली मतलब, ट्वीट कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: April 9, 2020 12:18 PM2020-04-09T12:18:27+5:302020-04-09T12:18:27+5:30

मलेरिया की दवा को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली यह दवा भेजने का अनुरोध किया था।

Kumar Vishwas on Donald Trump To Thanks Pm Narendra Modi OVER Hydroxychloroquine | ट्रंप ने दवाई देने के लिए पीएम मोदी को कहा- थैंक्यू, तो कुमार विश्वास ने समझाया हिंदुस्तान का असली मतलब, ट्वीट कर लिखी ये बात

Kumar Vishwas (File Photo)

Highlightsबुधवार रात तक 14,600 से अधिक अमेरिकियों ने इस संक्रामक रोग के कारण अपनी जान गंवा दी और 4.3 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की कोविड-19 के संभावित इलाज के तौर पर पहचान की है।

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का अमेरिका को निर्यात करने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शानदार’शख्स बताते हुए कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में भारत की मदद को 'भुलाया नहीं जाएगा।' डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर कवि कुमार विश्वास अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत देश का मतलब बताया है। 

कुमार विश्वास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए लिखा, 'क्योंकि हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार जैसा है। वसुधैव कुटुम्बकम।'  कुमार विश्वास का यह ट्वीट वायरल हो गया है। ट्वीट करने के महज कुछ ही घंटों में इस ट्वीट को 18 हजा लोगों ने लाइक किया है और दो हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है। 

जानें डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए और क्या-क्या कहा? 

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने जिस चीज के लिए उनसे (पीएम मोदी) अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार शख्स हैं। हम इसे याद रखेंगे।’’ इससे पहले ट्वीट कर ट्रंप ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है। एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया। इसे भुलाया नहीं जाएगा।’’

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में न केवल भारत बल्कि मानवता की मदद में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए शुक्रिया।’’ यह ट्वीट वायरल हो गया और उसे 60,000 बार रीट्वीट किया गया तथा दो लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया।

 

Web Title: Kumar Vishwas on Donald Trump To Thanks Pm Narendra Modi OVER Hydroxychloroquine

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे