VIDEO: आगे चलते-चलते अचानक रिवर्स गियर में चलने लगा ट्रक, चपेट में आई स्कूटी, बाल-बाल बची महिला
By अंजली चौहान | Updated: May 16, 2025 13:26 IST2025-05-16T13:25:34+5:302025-05-16T13:26:57+5:30
Road Accident Video: स्कूटर पर सवार एक महिला चमत्कारिक ढंग से बच गई जब उसके आगे चल रहा एक ट्रक ढलान पर नियंत्रण खो बैठा, पीछे की ओर लुढ़क गया और उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

VIDEO: आगे चलते-चलते अचानक रिवर्स गियर में चलने लगा ट्रक, चपेट में आई स्कूटी, बाल-बाल बची महिला
Road Accident Video: सड़क पर सफर करने वाले लोगों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। आए दिन कई हादसे होते है जिसमें जान-माल का नुकसान होता है। सोशल मीडिया के जमाने में लोग ऐसे हादसों का वीडियो बनाकर इंटरनेट की दुनिया में वायरल कर देते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो केरल के कोझिकोड से सामने आया है। वीडियो में एक हादसा उस वक्त चमत्कार में बदल गया जब महिला की जान बाल-बाल बच गई।
दरअसल, ओझायाडी की मूल निवासी अश्वथी स्कूटी से जा रही थी और उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। तभी ट्रक ने अपने से नियंत्रण खो दिया और वह रिवर्स गियर में चलने लगा जिससे पीछे महिला की स्कूटी में टक्कर हो गई और वह गिर गई। सौभाग्य से ट्रक की चपेट में स्कूटी तो आई पर महिला बाल-बाल मच गई।
पास में लगे सीसीटीवी कैमरे ने दुर्घटना रिकॉर्ड कर ली है। दुर्घटना सुबह 7.30 बजे सीडब्ल्यूआरडीएम के पास पेरिंगलम शहर से कोझिकोड मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क के चढ़ाई वाले हिस्से पर हुई। खोखले ईंटों से लदा ट्रक, मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहा था, ढलान पर रुक गया और बिना किसी चेतावनी के पीछे की ओर लुढ़कना शुरू कर दिया।
इसके बाद इसने अश्वथी की स्कूटर को टक्कर मार दी जिसके बाद वह सड़क के बीच में गिर गई। हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
वहीं, मामले को लेकर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।