#10yearchallenge को भी नहीं छोड़ा, राहुल गांधी समेत नवाज शरीफ को कर दिया ट्रोल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 16, 2019 05:07 PM2019-01-16T17:07:39+5:302019-01-16T20:40:59+5:30

इस चैलेंज के तहत लोग 2 तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं। इसमें से एक तस्वीर 10 साल पहले की और दूसरी तस्वीर हाल की है। दोनों तस्वीरों के जरिए सभी अपनी ट्रांसफॉर्मेंशन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

Know about #10yearchallenge, Twitter users troll Rahul Gandhi and Nawaz Sharif | #10yearchallenge को भी नहीं छोड़ा, राहुल गांधी समेत नवाज शरीफ को कर दिया ट्रोल

#10yearchallenge को भी नहीं छोड़ा, राहुल गांधी समेत नवाज शरीफ को कर दिया ट्रोल

किकी चैलेंज (#kikichallenge) के बाद इन दिनों #10yearchallenge काफी ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटेग के तहत फिल्मी जगत से लेकर क्रिकेट जगत तक कूद पड़ा है। लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस हैशटेग के साथ लोग अपनी दो तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर कर रहे हैं। 

हालांकि कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में ले लिया है और जमकर फनी पिक्स इस हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं।















क्या है #10yearchallenge चैलेंज: इसके तहत लोग 2 तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं। इसमें से एक तस्वीर 10 साल पहले की और दूसरी तस्वीर हाल की है। दोनों तस्वीरों के जरिए सभी अपनी ट्रांसफॉर्मेंशन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग दिखा रहे हैं कि उनमें बीते एक दशक में कितना बदलाव आ चुका है।

ICC भी इस चैलेंज में कूदा: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी इस चैलेंज में कूद पड़ा है। आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 2009 की तुलना 2019 से करते हुए कुछ क्रिकेटर्स की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें महेंद्र सिंह धोनी, लसिथ मलिंगा, एलिस पैरी, मरिजाने कैप्प, रॉस टेलर समेत मोहम्मद आमिर की फोटो शामिल हैं।

Web Title: Know about #10yearchallenge, Twitter users troll Rahul Gandhi and Nawaz Sharif

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे