कर्नाटक: रमेश जारकिहोली के सेक्स स्कैंडल में घिरने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी की किरकिरी, देखें यूजर्स क्या कर रहे हैं ट्वीट

By विनीत कुमार | Published: March 4, 2021 12:13 PM2021-03-04T12:13:35+5:302021-03-04T12:13:35+5:30

कर्नाटक के बीजेपी नेता रमेश जारकिहोली पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप ने पार्टी की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर निशाना साध रही हैं।

Karnataka BJP Minister Ramesh Jarkiholi sex scandal social media reaction | कर्नाटक: रमेश जारकिहोली के सेक्स स्कैंडल में घिरने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी की किरकिरी, देखें यूजर्स क्या कर रहे हैं ट्वीट

रमेश जारकिहोली सेक्स स्कैंडल में घिरे, सोशल मीडिया पर किरकिरी (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली पर लगा है यौन उत्पीड़न का आरोप, कल दिया था इस्तीफारमेश जारकिहोली का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #BlueJP ट्रेंड कर रहा है

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बुधवार को भले ही पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन सोशल मीडिया पर मुद्दा छाया हुआ है। मामला सामने आने के बाद बुधवार से ही ट्विटर पर #BlueJP ट्रेंड कर रहा है। विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर निशाना साध रही है।

इस बीच सोशल मीडिया पर 2012 के एक मामले की भी चर्चा शुरू हो गई जिसमें तीन बीजेपी नेता कर्नाटक विधानसभा में पोर्नोग्राफिक क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे। ये मामला तब काफी चर्चित रहा था। 

प्रियंवदा नाम की एक यूजर ने लिखा, 'साल 2021 में तीन बीजेपी नेता लक्ष्मण सावदी, कृष्ण पलेमार और सीसी पाटिल कर्नाटक विधानसभा में पोर्नोग्राफिक क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे। आज मिस्टर सावदी डिप्टी सीएम हैं और पाटिल मौजूदा येदियुरप्पा सरकार के सदस्य हैं।'

कर्नाटक: रमेश जारकिहोली से जुड़ा क्या है मौजूदा मामला

दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने मंगलवार को जारकिहोली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए नौकरी मांगने वाली एक लड़की का उत्पीड़न करने सहित उसे और उसके परिवार को बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी देने का आरोप लगाया था। 

जारकिहोली का एक अज्ञात महिला के साथ अंतरंग होने का कथित वीडियो क्लिप भी सामने आया, जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। कन्नड़ समाचार चैनलों ने ‘सेक्स फॉर जॉब’ मामला बताते हुए इस क्लिप का प्रसारण किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। 

एक यूजर मयूर भंसोड़े ने लिखा, 'ये बेहद घिनौना है। तत्काल एक जांच की जरूरत है। क्या पता कितनी लड़कियों को ऐसे मामलों का सामना करना पड़ा होगा।'

वहीं, त्रपुरा प्रदेश यूथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, क्या पीएम नरेंद्र मोदी इस बारे में बात करेंगे या 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' केवल एक नारा बनकर रह जाएगा? महिला दिवस 8 मार्च को है और संभव है कि इस दिन हम फिर लंबी-लंबी बातें सुनेंगे। सच्चाई लेकिन ये है कि एक महिला को सरकारी नौकरी के लिए उत्पीड़न से गुजरना पड़ रहा है। क्या रमेश जारकिहोली पर क्रिमिनल केस होगा। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा?

पूरे मामले और अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर रमेश जारकिहोली ने मंगलवार रात कहा था कि वह हैरान हैं और वीडियो शत-प्रतिशत फर्जी है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक येदियुरप्पा ने कथित तौर पर जारकिहोली को आश्वस्त किया है कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित नहीं हुए तो उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। 

ऐसी भी खबरें आयी कि रमेश जारकिहोली से वादा किया गया है कि उनके स्थान पर बालाचंद्र जारकिहोली को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। हालांकि बालाचंद्र ने स्पष्ट किया कि इस्तीफे के लिए कोई शर्त नहीं रखी गयी। 

Web Title: Karnataka BJP Minister Ramesh Jarkiholi sex scandal social media reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे