दर्दनाक! तेज रफ्तार मालगाड़ी ने मारी युवक को जोरदार टक्कर, 4-5 किलोमीटर तक घिसटती रही लाश, जानिए फिर क्या हुआ

By आजाद खान | Published: August 8, 2022 09:13 AM2022-08-08T09:13:51+5:302022-08-08T09:29:54+5:30

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी लाश मालगाड़ी के इंजन में ही फंस गया था और कई किलोमीटर घिसटाता रहा। इसकी जानकारी मिलने पर लाश को इंजन से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Kanpur Prayagraj High speed goods train Delhi-Howrah rail line hit youth Ajeet Lodhi dead body dragged 4-5 km Sirathu railway | दर्दनाक! तेज रफ्तार मालगाड़ी ने मारी युवक को जोरदार टक्कर, 4-5 किलोमीटर तक घिसटती रही लाश, जानिए फिर क्या हुआ

दर्दनाक! तेज रफ्तार मालगाड़ी ने मारी युवक को जोरदार टक्कर, 4-5 किलोमीटर तक घिसटती रही लाश, जानिए फिर क्या हुआ

Highlightsदिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर मालगाड़ी से टकरा जाने पर एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद लाश करीब चार से पांच किलोमीटर तक घिसटाता रहा।जानकारी मिलने के बाद मालगाड़ी को रोक कर लाश को निकाला गया जिस कारण कई ट्रेनों की सेवा प्रभावित रही।

लखनऊ: दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर एक मालगाड़ी के इंजन में युवक के फंस जाने से उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में फंसने के बाद युवक करीब चार से पांच किलोमीटर तक घिसटाता गया ह। इस बात की जानकारी जब मालगाड़ी के ड्राइवर को मिली थी तब ट्रेन को रोक कर लाश को बाहर निकाला गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। 

इस हादसे के कारण मालगाड़ी सिराथू स्टेशन के पास करीब एक घंटे तक खड़ी रही और इससे और ट्रेनों के आवाजावी पर भी असर पड़ा है। हालांकि युव की पहचान हो गई और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना यूपी के कौशांबी जिले के दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर घटी है। जानकारी के अनुसार, सैनी कोतवाली क्षेत्र के घुमाई गांव के पास कानपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में 18 साल के सैनी थाना क्षेत्र के धूमाई गांव निवासी अजीत कुमार लोधी की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक का लाश मालगाड़ी के इंजन में फंस गया था और वह करीब चार से पांच किलोमीटर तक घिसटाता रहा था। लाश के इंजन में फंसे रहने की जानकारी तब मिली जब कॉलोनी के पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी मालगाड़ी के परिचालक को दी। इसकी बाद मालगाड़ी को रोका गया है और लाश को इंजन से निकाला गया। 

पहचान के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

इस पर बोलते हुए भरवारी आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लाश को इंजन से निकालने के बाद उसकी पहचान की गई। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम अजीत कुमार लोधी है और वह सैनी थाना क्षेत्र के धूमाई गांव का रहने वाला था। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दिया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 
 

Web Title: Kanpur Prayagraj High speed goods train Delhi-Howrah rail line hit youth Ajeet Lodhi dead body dragged 4-5 km Sirathu railway

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे