संजय राउत व कुणाल कामरा के फोटो पर कंगना रनौत ने किया कमेंट, तो कामरा बोले- बिजली मुंबई की गई और फ्यूज....

By अनुराग आनंद | Published: October 13, 2020 02:55 PM2020-10-13T14:55:18+5:302020-10-13T14:55:18+5:30

कंगना रनौत ने ट्वीट कर संजय राउत पर निशाना साधा तो कुणाल कामरा ने कंगना के ट्वीट को रिट्वीट कर जवाब दिया।

Kangana Ranaut commented on Sanjay Raut and Kunal Kamra's photo, so Kamra said - Electricity was turned to Mumbai and fuse .... | संजय राउत व कुणाल कामरा के फोटो पर कंगना रनौत ने किया कमेंट, तो कामरा बोले- बिजली मुंबई की गई और फ्यूज....

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

Highlightsकंगना ने ट्वीट कर कहा था कि महाराष्ट्र में पावर कट, इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क...कंगना कर रही है।बता दें कि सोमवार को मुंबई में ग्रिड फेल हो गया, जिसके चलते पूरा मुंबई अंधेरे में डूब गया था।

नई दिल्ली: बीते दिनों कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो में शिवसेना सांसद संजय राउत आए हुए थे। कुणाल कामरा व शिवसेना नेता संजय राउत के कार्यक्रम के फोटो को साझा करते हुए कंगना रनौत ने कमेंट किया था। इसके बाद कंगना के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कुणाल कामरा ने उन्हें जवाब दिया। 

कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि महाराष्ट्र में पावर कट, इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क...कंगना कर रही है। इसी ट्वीट के जवाब में कुणाल कामरा ने लिखा कि मैम बिजली गई इधर पर फ्यूज आपका क्यों उड़ रहा है।

सोमवार को मुंबई पावर कट टॉप ट्रेंडिंग में रहा-

बता दें कि सोमवार को मुंबई में ग्रिड फेल हो गया, जिसके चलते पूरा मुंबई अंधेरे में डूब गया था। मुंबई के ठाणे, कोलाबा, बांद्रा, पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई उपनगर की बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर #powercut टॉप ट्रेंडिंग  पर रहा।

लोग तरह-तरह के मीम्स के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रहे थे। मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी BEST ने भी सोशल मीडिया के जरिए ग्रिड फेल होने की बात कही थी। इसी मामले में कंगना ने भी कुणाल कामरा के साथ संजय राउत के फोटो को साझा कर तंज किया था।

कंगना रनौत अक्सर ट्वीट कर रखती हैं राय, इस बयान पर बीते दिनों हुआ है केस दर्ज-

कंगना रनौत अक्सर हर मामले में अपना राय रखती रही है। बीते दिनों इसी तरह के एक बयान देने की वजह से उनके खिलाफ केस तक दर्ज किया गया है। दरअसल,  कर्नाटक के तुमकुरु जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को पुलिस को निर्देश दिया कि कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों को कथित रूप निशाना बनाकर किये गए ट्वीट के लिये अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) की अदालत ने वकील रमेश नाइक द्वारा दाखिल शिकायत के आधार पर क्याथासंदरा थाने के निरीक्षक को रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता ने सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत शिकायत दाखिल की है। क्याथासंदरा के निवासी नाइक ने कहा कि उनकी ओर से दी गई आपराधिक शिकायत पर अदालत ने इलाके के थाने को अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने और मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

Web Title: Kangana Ranaut commented on Sanjay Raut and Kunal Kamra's photo, so Kamra said - Electricity was turned to Mumbai and fuse ....

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे