''रघुवर को हराने के बाद सरयू राय का धमाकेदार डांस'', देखें झारखंड चुनाव परिणामों बाद वायरल हो रहा वीडियो

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 24, 2019 09:46 AM2019-12-24T09:46:42+5:302019-12-24T09:46:42+5:30

झारखंड चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास को हराने वाले निर्दलीय विधायक सरयू राय नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

Jharkhand Elections Results: Video of Saryu Rai dance goes viral after defeating Raghubar Das | ''रघुवर को हराने के बाद सरयू राय का धमाकेदार डांस'', देखें झारखंड चुनाव परिणामों बाद वायरल हो रहा वीडियो

झारखंड चुनाव नतीजों के बाद रघुवर दास को हराने वाले सरयू राय का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। (@SnehaSi81641253 द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सरयू राय का डांस वीडियो वायरल हो रहा है।सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्व सीट से सीएम रहे रघुवर दास को भारी मतों के अंतर से हराया है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में रघुवर दास मंत्रीमंडल का हिस्सा रहे और फिर टिकट न मिलने के कारण बागवती रुख अख्तियार कर मुख्यमंत्री को ही चुनावी बिसात पर पटखनी देने वाले सरयू राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पुराना मालूम होता है लेकिन इसे साझा करने वाली एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, ''रघुवर को हराने के बाद सरयू राय का धमाकेदार डांस।''

करीब 45 सेकेंड के वीडियो में सरयू राय हिंदी फिल्म 'लावारिस' के मशहूर गाने 'आपका क्या होगा जनाबे आली' पर झूमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डांस पर वह अमिताभ बच्चन जैसे स्टेप्स फॉलो करते दिखाई दे रहे हैं।



बता दें कि सरयू राय झारखंड की जमशेदपुर पूर्व सीट से जीते हैं। 2014 में उन्होंने इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था। वह टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बगावत कर इस सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। उन्होंने पांच हजार से ज्यादा मतों के अंतर से रघुवर दास को हराया। 

सरयू राय रघुवर दास कैबिनेट का हिस्सा रहे हैं। उनके बीजेपी से अलग होने के पीछ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नजदीकी को वजह बताया जा रहा था।

जमशेदपुर पूर्व से रघुवर दास को 58112 वोट मिले, वहीं सरयू राय के खाते में 73945 मत आए। उन्होंने 15,833 मतों के अंतर से रघुवर दास को हराया।

Web Title: Jharkhand Elections Results: Video of Saryu Rai dance goes viral after defeating Raghubar Das

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे