अजय आलोक पर कांग्रेस ने कसा तंज, नाम के आगे डॉक्टर लगा लेने से मूर्खता में कोई कमी नहीं आती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 18, 2019 12:44 PM2019-08-18T12:44:31+5:302019-08-18T12:44:31+5:30

बिहार कांग्रेस ने एक और ट्वीट किया- Dr. साहब आपकी डिग्री कहीं व्यापम वाली या टॉपर घोटाले वाली तो नही ? भारत की "श्रेष्ठता" को "श्रेस्ठ" मत बनाइए। UNESCO (यूनेस्को) द्वारा ऐसी कोई घोषणा नही हुई।

JDU leder dr ajay alok congress twitter war rashtra gaan UNESCO | अजय आलोक पर कांग्रेस ने कसा तंज, नाम के आगे डॉक्टर लगा लेने से मूर्खता में कोई कमी नहीं आती

JDU नेता अजय आलोक।

Highlightsकांग्रेस ने जेडीयू नेता अजय आलोक को कहा- भारत की "श्रेष्ठता" को "श्रेस्ठ" मत बनाइए। UNESCO (यूनेस्को) द्वारा ऐसी कोई घोषणा नही हुई।

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता डा. अजय आलोक अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए। उन्होंने ट्वीट किया कि- अभी कुछ देर पहले UNESCO ने जन गण मन यानी हमारे राष्ट्रीय गान को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया है। बधाई हो सभी को अब कुछ लोग ये मत कह देना की मोदी शाह ने मैनेज किया है।

अपने इस ट्वीट पर जब अजय आलोक ट्रोल होने लगे तो एक दूसरे ट्वीट में सफाई देते हुए उन्होंने लिखा कि- अगर ये गलत खबर हैं जो व्हाट्सएप पे फैलायी गयी हैं तो भी मुझे ये खबर खुशी और आत्मिक संतोष देती है क्योंकि इससे पूरे विश्व में मेरे देश के राष्ट्र गान की चर्चा तो होती हैं की हम सर्वश्रेस्ठ है।

उनके इस ट्वीट पर बिहारकांग्रेस ने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि- नाम के आगे Dr.लगा लेने मात्र से किसी की मूर्खता में कोई कमी नही आती। इसे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का ज्ञान समझा जाए या चाटूकारिता की पराकाष्ठा ?

इसके जवाब में अजय आलोक ने लिखा- आज कांग्रेस पार्टी भी किसी और को मूर्ख समझती हैं ये जानकर अच्छा लगा। वैसे देश का नाम हो और हमारा भारत सर्व श्रेस्ठ बने इसमें आपकी पार्टी को आप लोगों को क्या समस्या हैं ? वैसे अपने नवरत्नों के बारे में क्या ख्याल हैं ?

बिहार कांग्रेस ने एक और ट्वीट किया- Dr. साहब आपकी डिग्री कहीं व्यापम वाली या टॉपर घोटाले वाली तो नही ? भारत की "श्रेष्ठता" को "श्रेस्ठ" मत बनाइए। UNESCO (यूनेस्को) द्वारा ऐसी कोई घोषणा नही हुई। अफवाह फैलाने के बजाए वैश्विक जीडीपी रैंकिंग में भारत के 7वें स्थान पर खिसकने की चिंता कीजिए। बाकी भारत महान था, है और रहेगा। जय हिंद

कांग्रेस के इस ट्वीट के जवाब में अजय आलोक ने लिखा- मेरे प्यारे कांग्रेस पार्टी के मित्रों अब व्यापम हो या टॉपर घोटाला ये तो अब आप लोग सत्ता में आओगे तो पता करना लेकिन अपने नेता के बारे में सोचो ज़रा !! बेचारा काम का मारा , आप लोगों ने नहीं दिया , हमदर्द का टॉनिक सिंकारा । ये हमदर्द दवाखाना तो कांग्रेस के राज में आया था ना ?



बीजेपी सांसद अपने बयान की वजह से हुए ट्रोल-
इसी तरह अपने एक बयान की वजह से लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग ट्रोल हो गए। अपने बयान की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा।

दरअसल सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने पर अनौपचारिक बैठक हुई। और बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग ने जो बयान दिया वो लद्दाख से जुड़ा हुआ था। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के समय संसद में भी लद्दाख की चर्चा नहीं होती थी और मोदी जी की सरकार में संयुक्त राष्ट्रा (UN) में लद्दाख की चर्चा हो रही है।

सांसद जमयांग सेरिंग ने कहा, ''मैं खुश हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में जो फैसला हुआ उसकी वजह से लद्दाख की चर्चा संयुक्त राष्ट्र में हो रही है। इससे पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तो लद्दाख की चर्चा संसद में भी नहीं होती थी।''

Web Title: JDU leder dr ajay alok congress twitter war rashtra gaan UNESCO

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे