इंदौर में लड़की ने ट्रैफिक सिग्नल पर किया डांस, फिर हुआ कुछ ऐसा, लोगों ने कहा- पब्लिसिटी स्टंट , वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: September 16, 2021 10:23 AM2021-09-16T10:23:32+5:302021-09-16T10:24:32+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की इंदौक की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर नाचते हुए नजर आ रही थी । ट्रैफिक लाइट रेड होने पर श्रेया कालरा ने नाचना शुरू किया और उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करना था ।

indore girl dances at traffic signal in viral video heres what happened next | इंदौर में लड़की ने ट्रैफिक सिग्नल पर किया डांस, फिर हुआ कुछ ऐसा, लोगों ने कहा- पब्लिसिटी स्टंट , वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमॉडल श्रेया कालरा ने इंदौर की सड़क पर किया डांस ट्रैफिक नियमों का पालन और मास्क पहनने की अपील की पुलिस ने लोगों को ऐसा न करने की चेतावनी दी

इंदौर : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है । ऐसे में अब एक इंदौर की एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रैफिक सिग्नल पर बत्ती लाल होने के बाद डांस कर रही थी। डांस वीडियो रसोमा स्क्वायर पर रिकॉर्ड किया गया था, जो इंदौर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है । लड़की का डांस देखने के लिए ट्रैफिक भी रूक गई । ऐसे में भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई । हालांकि लोगों ने इसे पुलिस द्वारा चलाया गया एक अभियान समझ लिया लेकिन बाद में जब लोगों को पूरा माजरा समझ आया , तब सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की की आलोचना कर रहे हैं । 

30 सेकंड की क्लिप में मॉडल श्रेया कालरा दोजा कैट के गाने लेट मी बी योर वुमन पर नाचती नजर आई । जैसी ही ट्रैफिक लाइट लाल हुई , उन्होंने नाचना शुरू कर दिया । वहीं कुछ लोग इसका वीडियो भी बनाने लगे और जब तक बत्ती हरी नहीं हुई श्रेया डांस करती रही  । अपने डांस के जरिए उन्होंने लोगों से मास्क पहने रहने की भी अपील की । श्रेया काले कपड़ों में थिरकती नजर आई ।  वीडियो उन अधिकारियों को पसंद नहीं आया जिन्होंने उसे यातायात उल्लंघन के लिए नोटिस दिया था । यातायात विभाग ने युवाओं से सुरक्षित और स्वस्थ रहने की अपील की, वहीं डीएसपी ने युवाओं से मनोरंजन के लिए केवल वही गतिविधियां करने को कहा जिससे दूसरों को या खुद को नुकसान न पहुंचे ।

घटना के बाद, श्रेया कालरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो बनाने के पीछे के मकसद को स्पष्ट किया । उसने यातायात नियमों को तोड़ने से पूरी तरह इनकार किया और कहा कि वह केवल मास्क पहनने और लाल बत्ती पर रुकने के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती थी । यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । कालरा ने कहा कि मैं ऐसा करके किसी को प्रभावित नहीं करना चाहती थी । मेरे वीडियो को बहुत गलत तरीके से लिया गया । 
 

Web Title: indore girl dances at traffic signal in viral video heres what happened next

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे