इंडोनेशिया: बाली में भूकंप से कांपी बिल्डिंग लेकिन मौलाना ने पूरी की नमाज, देखें वीडियो

By स्वाति सिंह | Published: August 7, 2018 03:10 PM2018-08-07T15:10:50+5:302018-08-07T15:10:50+5:30

भूकंप के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि भूकंप के झटकों के बीच एक इमाम नमाज पढ़ा रहे हैं।

Indonesian: Imam lead prayer amid strong earthquake in bali, Video | इंडोनेशिया: बाली में भूकंप से कांपी बिल्डिंग लेकिन मौलाना ने पूरी की नमाज, देखें वीडियो

इंडोनेशिया: बाली में भूकंप से कांपी बिल्डिंग लेकिन मौलाना ने पूरी की नमाज, देखें वीडियो

जकार्ता, 7 अगस्त:इंडोनेशिया में रविवार रात 7 रिक्टर की तीव्रता वाले भूकंप के इस झटके ने करीब 100 जिंदगियां खत्म कर दी। इसके साथ ही हजारों के घरों का भरी नुकसान भी है। भूकंप के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि भूकंप के झटकों के बीच एक इमाम नमाज पढ़ा रहे हैं। यह घटना बाली की है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी इंटरनेट यूजर्स इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। ये इमाम बाली के डेनपसर की मस्जिद में पढ़ रहे थे। तभी अचानक भूकंप आया बावजूद इसके उन्होंने बिना रुके अपने नमाज को पूरा किया। लगभग तीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। 

बता दें कि इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लोमबोक पर रविवार को भूकंप का एक तगड़ा झटका आया जिसमें लगभग 100 व्यक्तियों की मौत हो गई। भूकंप पास के बाली में भी महसूस किया गया था। इसके हफ्ते भर पहले लोमबोक द्वीप पर आए भूकंप में 12 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी की गई थी। इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची थी। इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल है। 

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता सात थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से केवल 10.5 किलोमीटर नीचे था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Indonesian: Imam lead prayer amid strong earthquake in bali, Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे