इंडोनेशिया सुनामी: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान झूम रहे थे लोग, अचानक बहा ले गईं लहरें, वीडियो हुआ वायरल

By विकास कुमार | Published: December 23, 2018 03:07 PM2018-12-23T15:07:26+5:302018-12-23T15:34:13+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पॉप बैंड के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान नाचते-झूमते लोग सुनामी की विकराल लहरों के चपेट में आ जाते हैं। वीडियो में चारो तरफ लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे लोगों को बहते हुए देखा जा सकता है।

Indonesia Tsunami : pop band drawn in live performance | इंडोनेशिया सुनामी: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान झूम रहे थे लोग, अचानक बहा ले गईं लहरें, वीडियो हुआ वायरल

इंडोनेशिया सुनामी: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान झूम रहे थे लोग, अचानक बहा ले गईं लहरें, वीडियो हुआ वायरल

इंडोनेशिया में एक बार फिर सुनामी का कहर टूटा है। सुनामी ने कई पर्यटक बीच और तटवर्ती इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया और भारी तबाही मचाई। शनिवार रात ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में मरने वालों की संख्या 168 हो गई है। घायलों की संख्या में बढ़ोतरी और मिसिंग लोगों के कारण मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पॉप बैंड के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान नाचते-झूमते लोग सुनामी की विकराल लहरों के चपेट में आ जाते हैं। वीडियो में चारो तरफ लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे लोगों को बहते हुए देखा जा सकता है। 

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इडोनेशया के 'सेवंटीन' नाम के इस पॉप बैंड ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके बास प्लेयर और रोड मैनेजर की मौत हो गई है। इसके अलावा बैंड के अन्य 4 लोग भी मिसिंग हैं। स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे सिंगर ने अपने इंस्ताग्राम पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी के लिए प्राथना करने की अपील कर रहे हैं। 

इंडोनेशिया की भूगर्भीय एजेंसी सुनामी की असली वजह पता लगाने में जुटी है। शुरू में अधिकारियों ने दावा किया था कि यह सुनामी नहीं है और सिर्फ समुद्र में उठीं ऊंची लहरें हैं। नुग्रोहो ने बाद में टि्वटर पर हुई गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि क्योंकि भकूंप नहीं आया था, इसलिए शुरू में घटना का कारण पता लगाना मुश्किल था।

सुनामी का सबसे ज्यादा प्रभाव जावा के बांतेन प्रांत के पांडेंगलांग क्षेत्र पर पड़ा है जहां कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 491 लोग घायल हुए हैं। नुग्रोहो ने कहा कि खोज और बचाव के लिये बुरी तरह प्रभावित इलाकों में भारी मात्रा में उपकरण भेजे जा रहे हैं।  इंडोनेशिया की भूगर्भीय एजेंसी के मुताबिक अनाक क्राकाटोआ ज्वालामुखी में बीते कुछ दिनों से राख उठने की वजह से कुछ हरकत होने के संकेत मिल रहे थे।

Web Title: Indonesia Tsunami : pop band drawn in live performance

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे