चीन सीमा पर तैनात भारत के जवान ने देशवासियों से की अपील, यूजर बोले- प्लीज इनकी सुनो, देखें वायरल वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: June 26, 2020 11:08 AM2020-06-26T11:08:00+5:302020-06-26T11:08:00+5:30

भारत-चीन सीमा विवाद: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए हैं। तब से दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। देश के कई हिस्सों में चीन के सामान को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है।

indian soldiers appeal to boycott China product video goes viral | चीन सीमा पर तैनात भारत के जवान ने देशवासियों से की अपील, यूजर बोले- प्लीज इनकी सुनो, देखें वायरल वीडियो

(भारतीय जवान) तस्वीर स्त्रोत- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट

Highlightsवीडियो को 25 जून को शेयर किया गया है। वीडियो पर अबतक 2.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।वायरल वीडियो में भारतीय जवान ने अपना नाम नहीं बताया है। वह इंडियन आर्मी की वर्दी में दिख रहा है।

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा तनाव के बीच एक भारतीय जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय जवान चीन के ऐप और प्रोडक्ट को बॉयकॉट करने की मांग कर रहा है। वीडियो को जवान ने खुद रिकॉर्ड किया है। वीडियो पर लाखों में व्यूज हैं। यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में जवान कहता है, 'हाय, दोस्तों हमलोग जा रहे हैं चाइना बॉर्डर ( नाम लेते हुए) । रोड जो है वो नहीं है। लेकिन फिर भी इन रोडों के सहारे हमें पहुंचना है...क्योंकि एक जगह पर आने के बाद रोड खत्म हो जाती है। उसके बाद हमें ऐसे ही पहाड़ों के बीच में हमें जाना होता है। और ये हमारा ट्रक है... (ट्रक की ओर कैमरा दिखाते हुए) जिसमें हम लोग बैठकर जा रहे हैं।'

जवान आग कहता है, '...तो बढ़िया है आप लोग उधर मस्त रहिए...हमलोग इधर देश के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं। आप लोग भी उधर थोड़ा सा चीन के ऐप को डिलीट कर दो। बायकॉट करो उनका, उनके प्रोडक्ट्स का भी बायकॉट करो।  देशभक्ति जगाओ अपने दिल में, हम लोग भी देशभक्त की तरह यहां पर हैं। तनी मुश्किल जगह पर हम ड्यूटी कर रहे हैं। आप घर पर रहकर उंगलियों से तो उसको बायकॉट कर सकते हो। करो अच्छा लगेगा हमको भी। हमारी भी हेल्प भी हो जाएगी। बाय।'

इस वीडियो को फेसबुक पर राजीव जाखड़ नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'दोस्तो इस भाई की भी सुनो।' वीडियो पर 75 हजार लाइक्स हैं और 900 से ज्यादा कमेंट्स हैं। वीडियो को एक लाख 22 हजार से अधीक लोगों ने शेयर किया है। वीडियो को 25 जून को शेयर किया गया है। वीडियो पर अबतक 2.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। (खबर लिखे जाने तक) वीडियो में भारतीय जवान ने अपना नाम नहीं बताया है। 

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए हैं। जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में चीन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। चीन के प्रोडक्ट को बैन करने और बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। 

Web Title: indian soldiers appeal to boycott China product video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे