मुंबई में बीच सड़क पर कार के चक्के पर लिपटा मिला विशाल अजगर, ऐसे निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: September 23, 2020 02:20 PM2020-09-23T14:20:16+5:302020-09-23T14:22:35+5:30

मुंबई में एक कार की टायर में फंसे अजगर के रेस्क्यू किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अजगर को बाहर निकालने के लिए कार के पहिए को हटाना पड़ा। इस दौरान अन्य लोग अजगर को पकड़े रहे।

indian rock python rescues caught under wheels car in mumbai watch video | मुंबई में बीच सड़क पर कार के चक्के पर लिपटा मिला विशाल अजगर, ऐसे निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

कार के टायर में फंसा विशाल अजगर (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमुंबई में कार की टायर में फंसा अजगर, बचाया गया, वीडियो वायरलमुंबई में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की घटना, बीच सड़क पर किया गया अजगर का रेस्क्यू

मुंबई से एक अजगर के रेस्क्यू किए जाने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है और इसे कई हजार व्यूज मिल चुके हैं। दरअसल, वीडियो एक भारतीय रॉक पायथन को बचाने का है। ये अजगर गलती से कार के पहियों में फंस गया था। घटना मुंबई में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की है। 

सांप के फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल बचाव दल को बुलाया और उस मुक्त किया। वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन में लिखा, 'मॉनसून में सांप आपकी कार के पहिए में आ सकते हैं। थोड़ा संभलकर रहें।'

टायर हटाकर अजगर को निकाला गया बाहर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के टायर में एक अजगर लिपटा हुआ है। एक शख्स अजगर के मुंह को पकड़े हुए है। वहीं, दूसरा शख्स कार को उठा रहा है और टायर निकाल रहा है। टायर हटाते ही अजगर को बाहर निकाल लिया गया और फिर उस पर पानी डाला गया। इसके बाद इसे बोरे में रखा गया ताकि सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।

सुशांत की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 20 हजार बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब 300 बार रिट्वीट किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। वीडियो देखने के बाद कई लोग बचाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, 'इसे पहिए ये बाहर लाने में सफल रहे लोगों के लिए शाबाशी। मुझे अच्छा लगा कि जिस संवेदनशील तरीके से ये इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यही असली मानवता है।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'हमने उनके रहने की जगहों का अतिक्रमण कर लिया है। वे कहां जाएंगे...।'

Web Title: indian rock python rescues caught under wheels car in mumbai watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे