भारतीय नौसेना अफसर ने केरल में डूबते हुए शख्स की बचाई जान, तस्वीर देख सोशल मीडिया पर हो रही है खूब तारीफ

By नियति शर्मा | Published: April 9, 2019 04:12 PM2019-04-09T16:12:47+5:302019-04-09T16:12:47+5:30

राहुल दलाल अप्रैल 5 को अपने परिवार के साथ केरेला के व्यपिन बीच घूमने आये थे। वहां पर उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जो तैर नहीं पा रहा था और मदद के लिए पुकार रहा था।

Indian Naval officer rescues man from drowning at Kerala beach; wins praise online | भारतीय नौसेना अफसर ने केरल में डूबते हुए शख्स की बचाई जान, तस्वीर देख सोशल मीडिया पर हो रही है खूब तारीफ

भारतीय नौसेना के अधिकारी ने बचाई जान (फोटो- फेसबुक)

Highlightsभारतीय नौसेना के बहादुरी के कारनामे की हो रही है प्रशंसानौसेना अधिकारी राहुल दलाल ने केरल में डूबते हुए व्यक्ति की जान बचाई

भारतीय नौसेना के एक अफसर की इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर तारीफ हो रही है। इसकी वजह भी खास है। एक वीडियो इन दिनों वायरल है जिसमें नौसेना का ये अधिकारी एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए नजर आ रहा है। भारतीय नौसेना के फेसबुक पेज के अनुसार नौसेना में लेफ्टिनेंट राहुल दलाल अप्रैल 5 को अपने परिवार के साथ केरल के व्यपिन बीच घूमने आये थे।

यहां उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जो तैर नहीं पा रहा था और मदद के लिए पुकार रहा था। राहुल ने आगे बढ़कर इसे डूबने से बचा लिया। इस व्यक्ति की पहचान औरंगाबाद के दिलीप कुमार के रुप में हुई हैं। भारतीय नौसेना के अधिकारिक फेसबुक पेज पर बचाव प्रक्रिया के साथ इस पूरी घटना को बताया गया है।

नौसेना के फेसबुक पेज के अनुसार,  'दोपहर करीब 4 बजकर 10 मिनट पर नौसेना अफसर ने एक व्यक्ति को पानी में डूबते हुए देखा जो लोगों से बचाव के लिए मदद मांग रहा था। उस दौरान तट पर बहुत भीड़ जमा हो गई थी पर कोई भी मदद करने के लिए तैयार नहीं था। लेफ्टिनेंट राहुल दलाल ने तुरंत ही दिलीप कुमार की जान बचाने के लिए समुद्र् में छलांग लगा दी।'

सोशल मीडिया के अनुसार राहुल दलाल को पीड़ित तक पहुंचने में कुछ ही समय लगा पर तेज लहरों के कारण राहुल दलाल को पीड़ित को वापस लाने में लगभग 20मिनट से अधिक समय लग गया। फेसबुक पोस्ट के अनुसार नौसेना अफसर की जान को भी खतरा तब हुआ जब घबराया पीड़ित दिलीप कुमार उन्हें नीचे खींचने लगा।

इसके बाद अफसर ने पीड़ित को शांत रहने की हिदायत दी और उसे पकड़ कर तट की तरफ तैरना शुरु कर दिया। दिलीप को बचाने में अफसर के साथ कई स्थानीय लोगों ने भी मदद की थी। किनारे पर पहुंचने पर राहुल दलाल ने देखा कि पीड़ित बेहोश है और सांस नहीं ले रहे। दलाल ने तुरंत ही दिलीप को प्राथमिक उपचार दिया।

पुलिस के मौके पर पहुंचते ही पीड़ित को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यह पोस्ट शेयर होते ही वायरल हो गया। अब तक इसे 9 हजार से अधिक लाइक्स और 550 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'आपने एक व्यक्ति को नहीं एक परिवार को बचाया है।'

इस पोस्ट पर लोगों ने लेफ्टिनेंट राहुल दलाल और भारतीय नौसेना के काम को बहुत सराहा।

Web Title: Indian Naval officer rescues man from drowning at Kerala beach; wins praise online

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे