मुरादाबाद से सपा सांसद तिरंगा फहराने के बाद भूले राष्ट्रगान, संबित पात्रा ने ट्वीट किया वीडियो

By विनीत कुमार | Published: August 16, 2021 10:16 AM2021-08-16T10:16:02+5:302021-08-16T10:19:48+5:30

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन और कुछ कार्यकर्ताओं की वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सांसद राष्ट्रगान गाते हुए बीच में ही इसे भूल जाते हैं। वीडियो 15 अगस्त का है जो अब वायरल हो रहा है।

Independence Day Samajwadi Party MP ST Hasan forgets national anthem video viral | मुरादाबाद से सपा सांसद तिरंगा फहराने के बाद भूले राष्ट्रगान, संबित पात्रा ने ट्वीट किया वीडियो

राष्ट्रगान बीच में भूले समाजवादी पार्टी के सांसद (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsसमाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।वीडियो में दिखता है कि एसटी हसन और कई कार्यकर्ता झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान बीच में ही भूल जाते हैं।भाजपा नेता संबित पात्रा ने भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

मुरादाबाद: पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में तिरंगा फहराया गया और लोगों ने राष्ट्रगान गाया। हालांकि समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान बीच में भूल जाते हैं।

इस वीडियो में एसटी हसन के साथ पार्टी के कुछ और कार्यकर्ता भी तिरंगा फहराने के दौरान नजर आते हैं। हालांकि, इतने लोगों के मौजूद होने के बावजूद राष्ट्रगान बीच में रूक जाता है और फिर इसे अधूरे तरीके से गाकर खत्म कर दिया जाता है।

संबित पात्रा ने शेयर किया अधूरे राष्ट्रगान वाला वीडियो

भाजपा नेता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी सांसद से जुड़ा से ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। संबित पात्रा ने वीडियो शेयर करते हुए तंज किया, 'अच्छा तो उन्होंने ये सर्वश्रेष्ठ तरीका निकाला और जल्द से 'जय हे' पर चले गए। वाह समाजवादियों वाह!!'

बता दें कि देश ब्रिटिश शासन से मुक्त होने के 75 साल पूरे होने पर इस साल 'आजादी का अमृत महोत्सव' भी मना रहा है।

दुनिया भर में कई और देशों में बसे भारतीयों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। चीन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, इजराइल, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल समेत दुनियाभर में भारतीय मिशन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के जरिए लोगों की इच्छा का सम्मान करने की मूलभूत प्रतिबद्धता दुनिया को प्रेरित करती है और यही भारत एवं अमेरिका के विशेष संबंधों का आधार है। 

न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर भी रविवार को विशाल तिरंगा फहराया गया और इस दौरान 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर 48 वर्ग फुट लंबा तिरंगा 25 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर फहराया गया।

Web Title: Independence Day Samajwadi Party MP ST Hasan forgets national anthem video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे