4 रन से हार, तेज गेंदबाज दीपक चाहर हुए भावुक, तस्वीर वायरल

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2022 05:01 PM2022-01-24T17:01:29+5:302022-01-24T17:03:58+5:30

IND vs SA: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की 61 और पूर्व कप्तान विराट कोहली की 65 रन की अर्धशतकीय पारियां भी टीम के काम नहीं आ सकीं।

IND vs SA Deepak Chahar crying pic goes viral after India's four-run defeat to South Africa | 4 रन से हार, तेज गेंदबाज दीपक चाहर हुए भावुक, तस्वीर वायरल

दीपक चाहर ने दबाव की परिस्थितियों के बावजूद जबरदस्त जज्बा दिखाया।

Highlightsभारतीय कप्तान केएल राहुल का बल्ला इस मैच में नहीं चला।धवन और कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया।धवन ने 58 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 35वां अर्धशतक पूरा किया।

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को चार रन से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गयी। दीपक चाहर ने दबाव की परिस्थितियों के बावजूद जबरदस्त जज्बा दिखाया।

लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में दीपक चाहर की अंत में खेली गई 54 रन (34 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) की पारी से जीतने के करीब पहुंचने के बाद 49.2 ओवर में 283 रन पर सिमट गयी और उसकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचने की उम्मीद टूट गयी।

4 रन से हारने के बाद दीपक फूट-फूट कर रो पड़े। उनकी रोती हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऑलराउंडर दीपक चाहर ने उन्हें मिले सीमित अवसरों में अपनी गुणवत्ता दिखाई है, और टीम उन्हें अंतिम एकादश में लगातार और अधिक रन देना चाहेगी।

मेरा मतलब है कि दीपक चाहर ने श्रीलंका में हमारे साथ मिले अवसरों को भुनाया है। उनके पास बल्ले से कुछ अच्छी क्षमता है। हम जानते हैं कि वह गेंद के साथ भी क्या कर सकते हैं। मैंने उन्हें देखा है भारत ए में भी और मुझे पता है कि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है।

चाहर ने इसके बाद दबाव भरी परिस्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी की और जसप्रीत बुमराह के साथ आठवें विकेट के लिये 55 रन की भागीदारी की। पर भारत का दुर्भाग्य कि वह 48वें ओवर में एनगिडी की गेंद का शिकार हो गये। भारत ने इस तरह आठवां विकेट 278 रन पर गंवाया। टीम आराम से जीत सकती थी। उसे अंतिम दो ओवर में जीत के लिये आठ रन चाहिए थे। लेकिन बुमराह (12) के आउट होने के बाद युजवेंद्र चहल (02) और प्रसिद्ध कृष्णा टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

Web Title: IND vs SA Deepak Chahar crying pic goes viral after India's four-run defeat to South Africa

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे