लेह में छोटे से बच्चे ने सीमा पर जा रहे सैनिकों को किया सैल्यूट, तो जवानों ने सिखाया सावधान-विश्राम, देखें वायरल वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: October 11, 2020 03:39 PM2020-10-11T15:39:29+5:302020-10-11T15:39:29+5:30

लेह के इस बच्चे के वीडियो को ट्विटर पर एक आईएफएस अधिकारी सुधा रामेन ने सबसे पहले साझा किया। इसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा।

In Leh, a small child pays salute to the soldiers going to the border, so the soldiers taught caution, watch viral video | लेह में छोटे से बच्चे ने सीमा पर जा रहे सैनिकों को किया सैल्यूट, तो जवानों ने सिखाया सावधान-विश्राम, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल बच्चे ने सैनिक को किया सैल्यूट (फाइल फोटो)

Highlightsलोग बच्चे की सराहना करते हुए कह रहे हैं कि भविष्य का सैनिक है यह बच्चा। पूर्वी लद्दाख में भारत व चीन के सैनिकों के बीत अब भी तनाव की स्थिति जारी है।

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीनभारतीय सेना के बीच अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। एलएसी पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव की वजह से लेह से होकर हर रोज भारी संख्या में भारतीय सेनाओं की आवाजाही जारी रहती है। 

इसी दौरान लेह में एक छोटे से बच्चे ने वहां से गुजर रहे सेना के जवानों को सैल्यूट किया। तो खुशी से जवानों ने भी वहां ठहरकर बच्चे को सिखाया कि सावधान व विश्राम कैसे करते हैं।

किसी व्यक्ति ने बच्चे के सैल्यूट करने के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग बच्चे की सराहना करते हुए कह रहे हैं कि भविष्य का सैनिक है यह बच्चा। 

इस वीडियो को ट्विटर पर एक आईएफएस अधिकारी सुधा रामेन ने साझा करते हुए लिखा है कि भावी भारत का एक नवोदित सैनिक। लेह के एक गांव से आए इस बच्चे के वीडियो को देखने के बाद मेरा दिन बन गया।

निलेश कुमार सिंह नाम के एक शख्स ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि इस बच्चे के जज़्बे को दिल से सलाम ।अगर इस तरह की देशभक्ति हर एक बच्चे में जागृत हो जाए तो देश में अमन चैन की एक मिसाल कायम हो सकती है।

एक दूसरे ट्विटर यूजर एन.के वघेला ने इस वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा कि वी आर सेफ। साफ ही कि वीडियो में बच्चे के साहस को देखने के बाद वह कहना चाहते हैं कि जब तक देश में ऐसे बच्चे हैं हमें देश की चिंता करने की जरूरत नहीं है, देश का भविष्य सुरक्षित है।

शिवम सिन्हा ने इस वीडियो को जवाब देते हुए लिखा कि इस छोटे लड़के को सलाम। इसे देखने में अपार आनंद मिलता है। भविष्य सैनिक वास्तव में।

Web Title: In Leh, a small child pays salute to the soldiers going to the border, so the soldiers taught caution, watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे