केरल में प्रेग्नेंट हथिनी की निर्मम मौत के बाद रतन टाटा ने भी की इंसाफ की मांग, ट्वीट कर कही ये बात

By प्रिया कुमारी | Published: June 4, 2020 01:05 PM2020-06-04T13:05:32+5:302020-06-04T13:05:32+5:30

केरल में हुए प्रेग्नेंट हथिनि की निर्मम मौत के बाद मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हथिनी के लिए इंसाफ की मांग की है।

in Kerala cruel death of pregnant elephant Ratan Tata demanded for justice | केरल में प्रेग्नेंट हथिनी की निर्मम मौत के बाद रतन टाटा ने भी की इंसाफ की मांग, ट्वीट कर कही ये बात

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (file-photo)

Highlightsकेरल में हथिनी की मौत के बाद मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने भी इंसाफ की मांग की है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मासूम जानवरों के साथ की गई इस तरह की चीजें उनसे बिल्कुल अलग नहीं है जो इंसानों की हत्या कर देते हैं।

केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी की निर्मम मौत के बाद पूरे देशभर को इस घटना ने हिलाकर रख दिया है। कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास हथिनी को खिला दिया था जो उसके मुह में ही फट गया, इस दर्द में हथिनी नदी मे जाकर तीन दिन तक मौत का इंतजार करती रही। इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस घटना पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इस घटना की निंदा की है और हथिनी के लिए इंसाफ की मांग की है।

इसी बीच मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने भी हथिनी के लिए इंसाफ की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं यह जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं कि लोगों के एक समूह ने एक निर्षोद, निष्क्रिय गर्भवती हथिनी की मौत का कारण बनते हुए उसे पटाखे से भरा अनानास खिला दिया। उन्होंने आगे लिखा कि मासूम जानवरों के साथ की गई इस तरह की चीजें उनसे बिल्कुल अलग नहीं है जो इंसानों की हत्या कर देते हैं। 

इस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया, रतन टाटा की इस बात से ज्यादातर लोग सहमत हुए। कई लोगों ने हथिनी के मौत के लिए इंसाफ की मांग की। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस क्रूर घटना के प्रति अपनी आवाज उठान के लिए आपका शु्क्रिया। रतन टाटा को जानवरों से बेहद प्यार उन्हें कुत्ते बहुत अधिक पसंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार कुत्ते को गोद लेने की अपील की है। 

Web Title: in Kerala cruel death of pregnant elephant Ratan Tata demanded for justice

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे