ईरान में महिला ने मेट्रो में किया गजब का डांस, देखिए वायरल हुआ वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 14, 2022 08:23 PM2022-06-14T20:23:11+5:302022-06-14T20:35:02+5:30

ईरान की बगावती महिलाएं सरकार द्वारा लगाये गये सारे प्रतिबधों को दरकिनार करते हुए गाहे-बगाहे अपने शौक को पूरा कर ही लेती हैं। इसका नजारा उस समय दुनिया के सामने दिखाई दिया जब तेहरान के मेट्रो में सफर के दौरान एक महिला ने म्यूजिक पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले महिला के डांस के दीवाने हो गये।

In Iran's capital Tehran, a woman wearing a hijab did a wonderful dance in the metro, see the video that went viral | ईरान में महिला ने मेट्रो में किया गजब का डांस, देखिए वायरल हुआ वीडियो

ईरान में महिला ने मेट्रो में किया गजब का डांस, देखिए वायरल हुआ वीडियो

Highlightsईरान की महिलाएं सरकार के सारे प्रतिबधों को दरकिनार करते हुए अपने शौक को पूरा कर लेती हैंऐसा ही नजारा देखने को मिला जब तेहरान के मेट्रो में एक महिला ने म्यूजिक पर गजब का डांस कियाहिजाब से चेहरे को ढके हुए महिला के डांस का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

तेहरान: इस्लाम में डांस और म्यूजिक को बेहद बुरी नजर से देखा जाता है। यही कारण है कि ज्यादातर इस्लामिक देशों में महिलाओं के नाच-गाने पर सख्त पाबंदी लगी हुई है। इसी क्रम में ईरान भी डांस और म्यूजिक के प्रतिबंधों से अछूता नहीं है।

लेकिन ईरान की बगावती महिलाएं सारे प्रतिबधों को दरकिनार करते हुए अपने शौक को पूरा कर ही लेती हैं। जी हां, इसका नजारा उस समय दुनिया के सामने दिखाई दिया जब तेहरान के मेट्रो में सफर के दौरान एक महिला ने म्यूजिक पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले महिला के डांस के दीवाने हो गये। महिला के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

समरीबैकअप नाम के ट्विटर हैंडल से जारी हुए 47 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिजाब से चेहरे को ढके हुए महिला जिस तरह से म्यूजिक पर डांस कर रही है और मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री उसके डांस को देखकर खुश हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक डांस करने वाली महिला मेट्रो के उस कोच में सवार है, जो केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है और डांस कर रही महिला से कुछ दूरी पर एक बैंड लाइव म्यूजिक प्ले कर रहा है और उसकी धुन पर महिला डांस कर रही है।

मालूम हो कि इससे पहले ईरानी महिलाओं ने शासन द्वारा हिजाब पहने जाने का विरोघ करते हुए सड़कों पर खुलेआम डांस किया था। जबकि ईरानी कानून में महिलाओं को सार्वजनिक जगह पर डांस करने की सख्त पाबंदी है।

अब तेहरान के मेट्रो में महिला के डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ऐसे में कहा जा रहा है कि ईरानी प्रशासन महिला की पहचान करके उसे सजा भी दे सकती है।

लेकिन इससे पहले भी सार्वजनिक तौर पर ईरानी महिलाओं के डांस का वीडियो वायरल हो चुका है। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद ईरानी महिलाएं कई दफे सार्वजनिक स्थान पर खुले आम डांस करती हुई नजर आ जाती हैं।

ईरान में केवल महिलाओं के डांस पर ही पाबंदी नहीं है बल्कि वहां पर तो महिलाओं को फुटबॉल मैच तक देखने की मनाही है। इसके अलावा महिलाएं बिना हिजाब के अपने घरों की दहलीज भी नहीं पार कर सकती हैं। 

Web Title: In Iran's capital Tehran, a woman wearing a hijab did a wonderful dance in the metro, see the video that went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे