कोरोना संकट में नर्स मां 12 दिन बाद घर पहुंची तो 6 साल की बेटी ने उतारी आरती, आंखों से छलके आंसू

By प्रिया कुमारी | Published: May 22, 2020 11:16 AM2020-05-22T11:16:27+5:302020-05-22T11:16:27+5:30

सुरत में एक नर्स 12 दिन बाद अपने घर पहुंची तो 6 साल की बेटी ने मां की आरती उतारी और बर्थडे विश किया। इस प्यार को देखकर मां के आंखों में आसूं छलक गया।

In Corona time nurse reached home after 12 days 6-year-old daughter performed the aarti of the mother | कोरोना संकट में नर्स मां 12 दिन बाद घर पहुंची तो 6 साल की बेटी ने उतारी आरती, आंखों से छलके आंसू

नर्स मां 12 दिन बाद घर पहुंची तो 6 साल की बेटी ने मां की उतारी आरती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोविड-19 में ड्यूटी कर 13 वें दिन बाद घर पहुंची तो बेटी ने उतारी आरती।लॉकडाउन के कारण घर ना जाने के कारण हॉस्पिटल के क्वाटर में ही रहना पड़ा था।

कोरोना वायरस संकट के दौरान डॉक्टर और नर्स किसी योद्धा से कम नहीं, शायद यही वजह है कि धरती पर डॉक्टरों को भगवान कहा जाता है। इन दिनों डॉक्टर और नर्स अपने परिवार से दूर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। ऐसे उनके परिवार वालों के लिए ये समय काफी कठिन हो जाता है।

इसी बीच सुरत में रहने वाली एक नर्स की दिल छू लेने वाली बात सामने आई है। दरअसल, धारा बेन 13 साल से सूरत के सिविल हॉस्पिटल में नर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। लगातार 12 दिनों तक वे कोविड-19 में ड्यूटी कर 13 वें दिन बाद अपने घर पहुंची, घर पर उनकी 6 साल की बेटी ने बहुत ही अनोखे तरीके मां का स्वागत किया जिसे देख लोग भावुक हो गए।

धारा बेन बताती हैं कि मैं जब घर के अंदर जा रही थी तो मेरी बेटी ने घर के बाहर मुझे देख लिया था, मुझे देखते ही बाहर रुकने को बोली और थोड़ी देर बाद मैं जब अंदर गई तो उसनें थाली से मेरी आरती उतारी और हैपी बर्थडे विश किया। उसके इस प्यार से मैं काफी भावुक हो गई अपने सारे गम भूल गई।

धारा बेन ने कहा कि शुरुआत में वे डेली आना जाना करती थी लेकिन बाद में लॉकडाउन के कारण सिविल हॉस्पिटल के स्टॉफ क्वार्टर में रहने लगी। वहीं उनकी बेटी दादी के साथ रहने लगी। धारा बेन के अनुसार वह हमेशा पूछती कि मम्मी घर कब आओगी?

धारा ने बयाया कि उनकी बेटी झरना ने अपने पिग्गी बैंक से रुपए निकालकर केक तैयार रखा था। बकौल धारा, 'मुझे तो याद ही नहीं था कि आज मेरा जन्मदिन था लेकिन बेटी के इस प्यार को मैं कभी नहीं भूल सकती। ऐसे पल जिंदगी में बहुत कम आते हैं। मेरी मां भी नर्स थी। वह आज भी जीवित हैं और अपनी नातिन को संस्कार देती रहती हैं।'

Web Title: In Corona time nurse reached home after 12 days 6-year-old daughter performed the aarti of the mother

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे