इलुरुः लड़की पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती थी लेकिन घर वाले शादी करने पर अड़े थे, एक फोन कॉल और...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2023 06:45 PM2023-06-05T18:45:09+5:302023-06-05T18:46:22+5:30

लड़की इलुरु जिले के कमवरापुकोटा के वेंकटरपुरम की रहने वाली है और उसके माता-पिता ने आठ जून (बृहस्पतिवार) को उसकी शादी तय की थी।

Iluru girl Wanted study further so minor stopped her marriage by calling police | इलुरुः लड़की पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती थी लेकिन घर वाले शादी करने पर अड़े थे, एक फोन कॉल और...

फोन पर बात करने के कुछ ही मिनट बाद तलिकड़ापुली से पुलिस लड़की के घर पहुंच गई।

Highlightsलड़की ने कहा कि वह पढ़ाई जारी रखना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती।महिला पुलिस हेल्पलाइन दिशा एसओएस पर फोन किया और रोने लगी।फोन पर बात करने के कुछ ही मिनट बाद तलिकड़ापुली से पुलिस लड़की के घर पहुंच गई।

इलुरुः आंध्र प्रदेश में एक लड़की पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती थी लेकिन घर वाले उसकी शादी करने पर अड़े थे । घर वालों के अपनी जिद पर अड़े रहने के कारण आखिरकार लड़की ने शादी से तीन दिन पहले महिला पुलिस हेल्पलाइन दिशा को फोन किया और अपनी शादी रुकवा दी।

लड़की इलुरु जिले के कमवरापुकोटा के वेंकटरपुरम की रहने वाली है और उसके माता-पिता ने आठ जून (बृहस्पतिवार) को उसकी शादी तय की थी। सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा साझा प्रेस नोट में कहा गया है, “लड़की ने कहा कि वह पढ़ाई जारी रखना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती।

इसलिए उसने महिला पुलिस हेल्पलाइन दिशा एसओएस पर फोन किया और रोने लगी।” फोन पर बात करने के कुछ ही मिनट बाद तलिकड़ापुली से पुलिस लड़की के घर पहुंच गई। लड़की ने शिकायत की कि उसके परिजन ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसकी शादी तय कर दी है।

नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अच्छे अंकों से 10वीं कक्षा पास कर चुकी है और कम से कम स्नातक तक की पढ़ाई करना चाहती है। लड़की ने शिक्षा पूरी करने के बाद अपने परिजन के निर्देशों के अनुसार शादी करने का वादा किया।

बाद में, पुलिस ने लड़की के माता-पिता को सलाह दी कि उसके उत्साह और इंटरमीडिएट परीक्षा में उसके अच्छे अंकों को देखते हुए उसकी पढ़ाई को बीच में रोकना ठीक नहीं है। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद उसके माता-पिता मान गए और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अपनी बेटी का समर्थन का वादा करते हुए उसकी शादी रद्द कर दी। पुलिस के मुताबिक, माता-पिता अपनी बेटी की जल्द शादी इसलिए करना चाहते थे क्योंकि वे उसकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते थे। 

 

Web Title: Iluru girl Wanted study further so minor stopped her marriage by calling police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे