#T20WorldCup: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, अनुष्का शर्मा ने कहा-मजा आ गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 06:42 PM2020-02-21T18:42:49+5:302020-02-21T18:42:49+5:30

Icc women's t20 world cup 2020: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पूनम यादव, तान्या भाटिया और टीम इंडिया ट्रेंड हो रहा है.

Icc women's t20 world cup 2020 anushka sharma said maja aa gaya india won by 17 run over australia | #T20WorldCup: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, अनुष्का शर्मा ने कहा-मजा आ गया

अनुष्का शर्मा ने स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है.

Highlightsअनुष्का शर्मा भारतीय स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बॉयोपिक में नजर आने वाली हैं.भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया.

icc women's t20 world cup 2020 के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया है। स्टार लेग स्पिनर पूनम यादव और तेज गेंदबाज शिखा पांडेय ने धारदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 115 रनों पर समेट दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 132 रनों का स्कोर किया। इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच को 17 रनों से जीता। टीम इंडिया की विकेटकीपर तान्या भाटिया ने जीत में अहम किरदार निभाया। भाटिया ने दो कैच लेने के साथ ही दो स्टंप भी किए।

टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, विश्व कप में क्या शानदार शुरुआत और वूमन इन ब्लू द्वारा रोमांचक जीत! मजा आ गया अनुष्का शर्मा जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टॉर क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के बॉयोपिक पर नजर आएंगी। 

पढ़ें टीम इंडिया को कैसी मिली जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए। 16 साल की शेफाली वर्मा ने  15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का जड़ा था। जेमिमा रोड्रिग्स (33 गेंद में 26 रन) जबकि  दीप्ति शर्मा ने 46 गेंद में नाबाद 49 रन की संयमित पारी खेली। इसके बाद लेग स्पिनर पूनम यादव और मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भारतीय टीम को बेहतरीन वापसी दिलायी और आस्ट्रेलिया को 19.5 ओवर में 115 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। पूनम यादव ने सिर्फ 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं शिखा पांडेय ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाया।    

Web Title: Icc women's t20 world cup 2020 anushka sharma said maja aa gaya india won by 17 run over australia

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे