Hyderabad Bus: गर्भवती महिला को देखकर यात्री बने देवदूत, हुई बच्चे की डिलिवरी

By धीरज मिश्रा | Updated: July 6, 2024 14:57 IST2024-07-06T14:56:12+5:302024-07-06T14:57:47+5:30

Hyderabad Bus: हैदराबाद में एक बस में गर्भवती महिला की सफलतापूर्ण डिलिवरी कराई गई है।

HYDERABAD pregnant woman baby girl TGSRTC bus | Hyderabad Bus: गर्भवती महिला को देखकर यात्री बने देवदूत, हुई बच्चे की डिलिवरी

Photo credit twitter

Highlightsबस में गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म बस कंडेक्टर के साथ अन्य यात्रियों ने की मदद बच्ची और मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Hyderabad Bus: हैदराबाद में एक बस में गर्भवती महिला की सफलतापूर्ण डिलिवरी कराई गई है। गर्भवती महिला के लिए बस के यात्री देवदूत बन कर आए और उसकी पीड़ा को दूर किया। बस कंडक्टर आर सरोजा ने बताया कि गर्भवती महिला श्वेता रत्नम अपनी मां के साथ पेटलाबुर्ज स्थित सरकारी प्रसूति अस्पताल जाने के लिए आरामघर से बस में चढ़ी थी।

बस में चढ़ने से पहले ही उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी। जब बस बहादुरपुरा पहुंची तो उसे प्रसव पीड़ा तेज हो गई और सरोजा ने ड्राइवर से बस को सड़क के किनारे रोकने को कहा। गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा इतनी तेज हो रही थी कि उसे अस्पताल ले जाना संभव नहीं था। और अस्पताल ले जाने तक इंतजार भी नहीं कर सकते थे। इस दौरान, बस के यात्रियों ने उसकी मदद की। बस की महिलाएं, गर्भवती की मदद के लिए आगे बढ़े। वहीं, बस के पुरुष यात्री बस से उतर गए। 

बस कंडेक्टर ने क्या बताया

बस की कंडेक्टर सरोजा ने बताया कि कैसे बस के अंदर बच्चे का जन्म हुआ। उन्होंने बताया कि प्रसव में लगभग 15 से 20 मिनट लगे। उन्होंने कहा कि वह प्रसव की बारीकियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जो उन्होंने अपनी सास से सीखा था, जो एक पूर्व दाई हैं। सरोजा ने कहा मैं मां को प्राकृतिक रूप से प्रसव कराने में मदद करके गर्व और खुशी महसूस करती हूं। बच्ची के जन्म के बाद श्वेता रत्नम और उनकी मां को आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए पेटलाबुर्ज अस्पताल में छोड़ दिया गया। 

गौर करने वाली बात यह है कि बस कंडेक्टर सरोजा ने इंसानियत का परिचय देते हुए समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि जब किसी की मदद करने के लिए मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए। अगर, गर्भवती महिला की मदद के लिए सरोजा आगे नहीं आती तो शायद मां और बच्चे को नुकसान भी पहुंच सकता था।

Web Title: HYDERABAD pregnant woman baby girl TGSRTC bus

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे