हैदराबाद: जहां दिशा से हुई थी हैवानियत, वहीं पर आरोपियों का शूट आउट, पुलिस के जय-जयकार में वायरल हुए कई वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: December 6, 2019 11:06 AM2019-12-06T11:06:20+5:302019-12-06T11:06:20+5:30

27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी। जिसके बाद से गिरफ्तार चार आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही थी।

Hyderabad: People celebrate and cheer for police encounter many video goes viral | हैदराबाद: जहां दिशा से हुई थी हैवानियत, वहीं पर आरोपियों का शूट आउट, पुलिस के जय-जयकार में वायरल हुए कई वीडियो

हैदराबाद: जहां दिशा से हुई थी हैवानियत, वहीं पर आरोपियों का शूट आउट, पुलिस के जय-जयकार में वायरल हुए कई वीडियो

Highlightsएनकाउंटर करने के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हैदराबाद-तेलंगाना पुलिस की वाहवाही हो रही है। चारों आरोपी पुलिस रिमांड में थे और उन्हें गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 पर क्राइम सीन पर ले जाया गया था,जहां वह एनकाउंटर में मारे गए।

हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के गैंगरेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस एनकाउंटर ने सबको हैरत में डाल दिया है। चारों आरोपी पुलिस रिमांड में थे और उन्हें गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 पर क्राइम सीन पर ले जाया गया था। जहां वह चारों आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस के एनकाउंटर करने के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हैदराबाद-तेलंगाना पुलिस की वाहवाही हो रही है। कहीं पुलिस पर फूल बरसाएं जा रहे हैं, तो कहीं मिठाई खिलाए जा रहे हैं तो कहीं पुलिस के जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। पुलिस के जय-जयकार की कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। 

देखें वायरल वीडियो 

पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते लोग 

पुलिस को मिठाई खिलाती महिला 

पुलिस पर फूल बरसाते लोग 

चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्‍मद आरिफ है। 26 वर्षीय मुख्य आरोपी मोहम्‍मद आरिफ एक लॉरी ( ट्रक जैसी गाड़ी) चालक था। शिवा (20), एक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम करता था, जबकि चिंताकुंता  (20)  और नवीन (20) दूसरे ट्रक में काम करते थे। आरोपियों के परिजनों ने भी मांग की थी कि उनके बेटे को सख्त से सख्त सजा दी जाए। एक आरोपी की मां ने तो अपने बेटे को फांसी देने की मांग की थी। 

27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी। 

Web Title: Hyderabad: People celebrate and cheer for police encounter many video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे