पत्नी की तकलीफ देखी नहीं गई तो घर पर 15 दिनों में खोद दिया कुआं, जानिए इनके बारे में

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 13, 2021 09:12 PM2021-01-13T21:12:31+5:302021-01-13T21:13:25+5:30

मध्य प्रदेश के गुना जिले के भानपुरा बाबा गांव के भारत सिंह मेर की. 39 साल की पत्नी आधा किमी दूर हैंडपंप पर पानी भरने जाती थी, जब यह भारत सिंह से देखा न गया इसलिए उन्होंने 46 साल की उम्र में घर पर ही 31 फुट गहरा कुआं खोद दिया.

husband love deeper than wife couple story well dug at home in 15 days pain guna madhya pradesh | पत्नी की तकलीफ देखी नहीं गई तो घर पर 15 दिनों में खोद दिया कुआं, जानिए इनके बारे में

भारत सिंह ने 15 दिन में 21 हाथ गहरा और साढ़े चार फीट चौड़ा कुआं खोद दिया. (file photo)

Highlightsभारत सिंह मेर की पत्नी सुशीला बाई को घर से लगभग 500 मीटर दूर हैंडपंप से पानी भरना पड़ता था. हैंडपंप की अक्सर चेन टूट जाती थी, जिससे पत्नी को कई बार बिना पानी लिए ही वापस लौटना पड़ता था. भारत सिंह के मन में इतनी गहरी बैठी कि उन्होंने दो महीने पहले घर के बाहर कुआं खोदने की ठान ली.

गुनाः पत्नी के लिए प्रेम और समर्पण की बात चलेगी तो सबसे पहला नाम दशरथ मांझी का ही होगा, जिन्होंने पत्नी को समय पर अस्पताल न पहुंचा पाने पर पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना दिया था.

एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले में सामने आया है, जहां पत्नी की परेशानी देकर एक व्यक्ति ने 15 दिनों के भीतर घर में ही अपने हाथों से कुआं खोद दिया. यह कहानी है गुना जिले के भानपुरा बाबा गांव के भारत सिंह मेर की. 39 साल की पत्नी आधा किमी दूर हैंडपंप पर पानी भरने जाती थी, जब यह भारत सिंह से देखा न गया इसलिए उन्होंने 46 साल की उम्र में घर पर ही 31 फुट गहरा कुआं खोद दिया.

भारत सिंह मेर की पत्नी सुशीला बाई को घर से लगभग 500 मीटर दूर हैंडपंप से पानी भरना पड़ता था. हैंडपंप की अक्सर चेन टूट जाती थी, जिससे पत्नी को कई बार बिना पानी लिए ही वापस लौटना पड़ता था. यह बात भारत सिंह के मन में इतनी गहरी बैठी कि उन्होंने दो महीने पहले घर के बाहर कुआं खोदने की ठान ली.

भारत सिंह ने 15 दिन में 21 हाथ गहरा और साढ़े चार फीट चौड़ा कुआं खोद दिया. इतना ही नहीं, एक महीने में कुएं को पक्का कर आधा बीघा जमीन की सिंचाई कर ली. पहले दिन गेती-फावड़ा चलाया, तो पत्नी हंसने लगी भारत सिंह ने बताया, पहले दिन जब उसने घर के बाहर कुआं खोदने के लिए गेती और फावड़ा चलाया, तो पत्नी हंसकर मजाक उड़ाने लगी.

पत्नी का कहना था कि वह कुआं नहीं खोद पाएगा, इसने मेरे निर्णय को और मजबूत कर दिया. कलेक्टर ने कहा- सम्मान कर शासकीय योजनाओं का दिलाएंगे लाभ जिले की यह पहली घटना है कि किसी पति ने पत्नी के प्रेम में कुआं खोदा है. जिले के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि भारत और उसकी पत्नी को पीएम आवास दिलाया जाएगा. साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा.

Web Title: husband love deeper than wife couple story well dug at home in 15 days pain guna madhya pradesh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे