जानें संसद में कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी के साथ ऐसा क्या बर्ताव किया कि 'माफीनामे' की जिद्द पर अड़ें हैं अमित शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2019 12:39 PM2019-12-09T12:39:15+5:302019-12-09T12:39:15+5:30

लोकसभा के घटनाक्रम पर स्मृति ईरानी ने संसद भवन परिसर में शुक्रवार (6 दिसंबर) को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांह चढ़ाकर मारने की भावमुद्रा के साथ एक पुरुष सांसद मेरी तरफ आए, जिसके बाद एक युवा सांसद ने कहा कि मैं बोली ही क्यों... मैं इससे स्तब्ध हूं।’’ 

How Congress leaders treat Smriti Irani in Parliament that Amit Shah is today demand apology | जानें संसद में कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी के साथ ऐसा क्या बर्ताव किया कि 'माफीनामे' की जिद्द पर अड़ें हैं अमित शाह

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

Highlights लोकसभा स्पीकप ओम बिरला ने कहा कि हम सबको सदन की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं कि मैं देखना चाहूंगी कि सदन में सोमवार को महिला के पक्ष में बोलने की विपक्ष मुझे और क्या सजा देने वाला है।: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

लोकसभा में उन्नाव बलात्कार मामले पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के कुछ सदस्यों के साथ तीखी नोकझोंक के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वह इस घटना 'स्तब्ध' हैं और अब देखना है कि विपक्ष उन्हें महिला के पक्ष में बोलने की क्या सजा देता है। स्मृति ईरानी पर बयान को लेकर लोकसभा में आज (9 दिसंबर) हंगामा हो रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस के दो सांसदों से माफी की मांग की है। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग करते हुए कहा है,  महिला सदस्यों से बदसलूकी शर्मनाक है.किसी को सभा को बाधित करने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस सासंद माफी मांगे अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो स्पीकर उचित कार्रवाई कर सकते हैं। 

इसके बाद लोकसभा स्पीकप ओम बिरला ने कहा कि हम सबको सदन की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। मैंने हमेशा कोशिश की है कि सदन की मर्यादा का मान रखा जाए। जब मैं विश्व के सम्मेलनों में जाता हूं तो मैं गर्व कैसे कह सकता हूं की हमारी सदन की मर्यादा सबसे ऊपर है। 

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर क्या लगाए हैं आरोप 

लोकसभा के घटनाक्रम पर स्मृति ईरानी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांह चढ़ाकर मारने की भावमुद्रा के साथ एक पुरुष सांसद मेरी तरफ आए, जिसके बाद एक युवा सांसद ने कहा कि मैं बोली ही क्यों... मैं इससे स्तब्ध हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं कि मैं देखना चाहूंगी कि सदन में सोमवार को महिला के पक्ष में बोलने की विपक्ष मुझे और क्या सजा देने वाला है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के दो सांसदों को माफी मांगनी चाहिए या उन्हें निलंबित किया जाना चाहित तो स्मृति ने कहा, ‘‘संसद में खड़ा होकर मैं मारूंगा का पोज लेता है, बांह चढ़ाकर मारने के लिए आता है तो उसके खिलाफ क्या करना चाहिए?’’ 

उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को जलाये जाने की घटना पर चर्चा के दौरान शुक्रवार (6 दिसंबर) को लोकसभा में कांग्रेस के कुछ सदस्यों और स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोंकझोक हो गई । सरकार ने कांग्रेस सदस्यों के ‘‘धमकी भरे लहजे’’ पर गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए दो सदस्यों टी एन प्रतापन एवं डीन कुरियाकोस के माफी मांगने की मांग की। 

लोकसभा में इस नोकझोंक की शुरुआत उस वक्त हुई जब शून्यकाल के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हम एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले हैं दूसरी तरफ देश में ‘सीताएं जलाई जा रही हैं । इस पर पलटवार करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। (पीटीआई इनपुट के साथ) 
 

Web Title: How Congress leaders treat Smriti Irani in Parliament that Amit Shah is today demand apology

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे