काबुल के मंदिर में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा भजन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By दीप्ती कुमारी | Published: October 14, 2021 05:20 PM2021-10-14T17:20:09+5:302021-10-14T17:22:14+5:30

सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान से एक अलग और बेहद खास वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें हिंदू समुदाय के लोग काबुल के एक मंदिर में भजन गा रहे हैं और मां की अराधना कर रहे हैं ।

hindu celebrated navratri festival at the ancient assmai mandir in kabul | काबुल के मंदिर में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा भजन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअफगानिस्तान में हिंदूओं ने मनाया दुर्गा नवमी का त्योहारकाबुल के मंदिर में गूंजा हरे रामा -हरे कृष्णा भजनपत्रकार ने वीडियो शेयर कर कहा - लोग यहां जल्द से जल्द यहां से निकलना चाहते हैं

काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ था । वहां से लोगों के भागने-मरने के विचलित वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे । इन सभी घटनाओं ने लोगों को हैरानी में डाल दिया था लेकिन अब सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान से एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है ।  

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवरात्रि के दौरान काबुल के एक मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों ने ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ का भजन गाया । अब इसी वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में जमकर शेयर किया जा रहा है । ये वीडियो काबुल के असमाई मंदिर का बताया जा रहा है, जहां हिंदुओं ने नवरात्रि के दौरान कीर्तन और जागरण किया । पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने अपने  ट्विटर हैंडल से ‘हरे-रामा, हरे-कृष्णा’ गाते हुए हिंदुओं का वीडियो भी ट्वीट किया है ।

रविंदर सिंह रॉबिन ने अपने वीडियो के साथ लिखा कि सोमवार रात हिंदु समुदाय के लोगों ने काबुल के प्राचीन असमाई मंदिर में नवरात्रि का त्योहार मनाया । रविंदर सिंह रॉबिन के मुताबिक, इन अफगानिस्तान में हिंदुओं ने भारत सरकार से मांग की है कि बढ़ती आर्थिक और सामाजिक मुसीबतों की वजह से उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए, ताकि वो किसी सुरक्षित जगह पर सांस ले सकें ।
 

Web Title: hindu celebrated navratri festival at the ancient assmai mandir in kabul

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे