VIDEO: 'हाथ मत लगाओ'... हेमा मालिनी का वीडियो वायरल, फैन से कही ये बात...
By संदीप दाहिमा | Published: August 22, 2024 07:40 PM2024-08-22T19:40:10+5:302024-08-22T19:45:56+5:30
Hema Malini Viral Video: एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में हेमा मालिनी एक लेडी फैन की हरकत पर भड़क जाती हैं। जैसा की अक्सर देखा गया है की अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हो जाते हैं और कुछ ऐसा कर देते से जिसे सेलेब्स परेशान हो जाते हैं।
Hema Malini Viral Video: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में हेमा मालिनी एक लेडी फैन की हरकत पर भड़क जाती हैं। जैसा की अक्सर देखा गया है की अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हो जाते हैं और कुछ ऐसा कर देते से जिसे सेलेब्स परेशान हो जाते हैं।
सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी कैमरे के लिए पोज देते समय उस समय असहज हो गईं जब एक महिला उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश करती है ।#HemaMalini#BharatBandpic.twitter.com/ONOyZ4VlJ6
— Praveen Maurya (@mr_pravi_01) August 21, 2024
लेटेस्ट वीडियो में हेमा मालिनी फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवा रही होती हैं। तभी एक फीमेल फैन उनकी कमर पर हाथ रख देती है जिससे हेमा मालिनी काफी असहज हो जाती हैं और उन्हें गुस्सा आ जाता है। हेमा मालिनी जी फैन को हाथ हटाने के लिए कहती हैं कहती हैं 'हाथ मत लगाओ' एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ड्रीम गर्ल हेमा को इस हरकत से नाखुश हैं तो कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
महिला के टच से अनकंफर्टेबल हुई Hema Malini, सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल#hemamalini#socialmediatroll#bjp#bollywoodactresspic.twitter.com/eojB7kNpRU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 22, 2024