गणेश के भक्तों को सताया चालान का डर, बप्पा की विदाई आरती में हेलमेट पहन पहुंचे लोग 

By पल्लवी कुमारी | Published: September 12, 2019 05:14 PM2019-09-12T17:14:07+5:302019-09-12T17:14:07+5:30

गणेश चुतर्थी: यह पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने गुस्से में बाल गणेश का सिर काट दिया था,लेकिन बाद में कटे धड़ पर हाथी का सिर लगा दिया था।

Gujarati People Wearing a helmet in ganesh pandal due to traffic rule | गणेश के भक्तों को सताया चालान का डर, बप्पा की विदाई आरती में हेलमेट पहन पहुंचे लोग 

गणेश के भक्तों को सताया चालान का डर, बप्पा की विदाई आरती में हेलमेट पहन पहुंचे लोग 

Highlightsगणेश उत्सव पर तिरुचिरापल्ली एक कॉलेज ने भगवान गणेश की एक तस्वीर भी लगाई थी, जिसमें हेलमेट लगाए गणेश भगवान लोगों को दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने का संदेश दे रहे हैं।मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2019 एक सितंबर 2019 से लागू हुआ है।

मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2019 एक सितंबर 2019 से लागू हुआ है। जिसके बाद से इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आई है। सोशल मीडिया पर गुजरात से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर आप इसे या तो चालान कटने का डर कहे या फिर जागरुकता। सूरत के वेसु इलाके में स्थित नंदनी-1 में एक भगवान गणेश के पंडाल में लोग हेलमेट पहनकर आरती करते नजर आए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। 

आरती में शामिल ज्यादातर लोग हेलमेट पहने हुये दिख रहे थे। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पंडाल में खडे़ लोग आरती के वक्त हेलमेट पहने हुये हैं। 

हेलमेट लगाए भगवान गणेश की तस्वीर भी हुई थी वायरल 

गणेश उत्सव पर तिरुचिरापल्ली एक कॉलेज ने भगवान गणेश की एक तस्वीर लगाई है जिसमें हेलमेट लगाए गणेश भगवान लोगों को दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने का संदेश दे रहे हैं। यह रचनात्मक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायल हो रही है। 

गणेश चतुर्थी पर नेशनल कॉलेज ने एक बैनर लगाया है,जिसमें भगवान गणेश की तस्वीर है और उसमें संदेश है,‘‘अपने सिर का ध्यान रखें...बाकी लोगों का मेरी तरह दूसरा सिर नहीं लग सकता। हेलमेट लगाएं।’’ 

Web Title: Gujarati People Wearing a helmet in ganesh pandal due to traffic rule

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे