गुजरात: महिला कांस्टेबल ने थाने में लॉकअप के सामने बनाया टिक-टॉक वीडियो, सस्पेंड

By स्वाति सिंह | Published: July 25, 2019 08:52 AM2019-07-25T08:52:36+5:302019-07-25T10:05:03+5:30

पिछले दो साल से महिला कांस्टेबल अर्पिता चौधरी, मेहसाणा के लंघनाज पुलिस थाने में ड्यूटी कर रही थी। पिछले दिनों अर्पिता चौधरी ने थाने की जेल के सामने एक टिक-टॉक वीडियो बनाया। फिल्मी गाने पर बनाया गया यह वीडियो वायरल हो गया।

Gujarat: Women constable stamps video in front of lockup in police station, Suspend | गुजरात: महिला कांस्टेबल ने थाने में लॉकअप के सामने बनाया टिक-टॉक वीडियो, सस्पेंड

मेहसाणा जिले में एक महिला कांस्टेबल अर्पिता चौधरी ने पुलिस स्टेशन के अंदर टिकटॉक वीडियो बनाया।

Highlightsअर्पिता चौधरी पिछले दो साल से मेहसाणा के लंघनाज पुलिस थाने में पोस्टेड थी।वायरल वीडियो में चौधरी पुलिस स्टेशन में लॉकअप के सामने फिल्मी गाने पर डांस करते देखा गया।

गुजरात में पुलिस स्टेशन के अंदर टिक-टॉक बनाने के लिए एक महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, राज्य के मेहसाणा जिले में एक महिला कांस्टेबल अर्पिता चौधरी ने पुलिस स्टेशन के अंदर टिकटॉक वीडियो बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो साल से महिला कांस्टेबल अर्पिता चौधरी, मेहसाणा के लंघनाज पुलिस थाने में ड्यूटी कर रही थी। पिछले दिनों अर्पिता चौधरी ने थाने की जेल के सामने एक टिक-टॉक वीडियो बनाया। फिल्मी गाने पर बनाया गया यह वीडियो वायरल हो गया।

महिला कांस्टेबल अर्पिता चौधरी पिछले दो साल से मेहसाणा के लंघनाज पुलिस थाने में पोस्टेड थी। बताया जा रहा है कि वह टिक-टॉक पर लगभग रोज ही वीडियो पोस्ट करती थी। इस वायरल वीडियो में चौधरी पुलिस स्टेशन में लॉकअप के सामने फिल्मी गाने पर डांस करते देखा गया। एक अन्य वीडियो में वह को पुलिस कर्मचारियों के रूप में लोगों से बात करते हुए देखी गईं जिसमें पीछे एक गीत बज रहा था।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मेहसाणा पुलिस अधीक्षक नीलेश झाझड़िया ने बताया कि जिस वीडियो में महिला कांस्टेबल डांस करती दिख रही हैं, हमने संज्ञान लिया है। वीडियो में वह नियमो का उल्लंघन कर रही हैं। एक तो थाने के अंदर वर्दी नहीं पहनना और दूसरा ड्यूटी पर सेलफोन का इस्तेमाल करना। इसके लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

झाझड़िया ने यह भी कहा कि थानों के अन्य कॉन्स्टेबल ने भी टिक-टॉक ऐप के लिए वीडियो शूट किए हैं। उन्होंने कहा 'यह कोई अकेला मामला नहीं है अन्य वीडियो भी देखे गए हैं जिन्हें विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अंदर शूट किया गया है।'
 

Web Title: Gujarat: Women constable stamps video in front of lockup in police station, Suspend

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे