गुजरात: महिला के साथ होटल पहुंचे 'आप' विधायक भूपत भयानी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो उल्टे पैर भागे; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: June 22, 2023 06:25 PM2023-06-22T18:25:29+5:302023-06-22T18:33:09+5:30

गुजरात में बड़ा विवाद सामने आया, जब खबरें सामने आईं कि गुजरात के आप विधायक भूपत भयानी एक होटल के कमरे में एक विवाहित महिला के साथ पाए गए।

Gujarat AAP MLA Bhupat Bhayani reached the hotel with the woman when caught red-handed by the husband he ran away video viral | गुजरात: महिला के साथ होटल पहुंचे 'आप' विधायक भूपत भयानी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो उल्टे पैर भागे; वीडियो वायरल

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Google NewsNext
Highlightsगुजरात के आप विधायक भूपत भयानी का वीडियो वायरल वीडियो में महिला संग होटल में पकड़े गए विधायक महिला के पति के सामने आने पर मुंह छुपाकर भागे विधायक

सूरत:गुजरात में आम आदमी पार्टी से विधायक भूपत भयानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विवादित वीडियो के सामने आने के बाद आप विधायक के साथ पार्टी की भी खूब किरकिरी हो रही है।

बताया जा रहा है कि वीडियो बुधवार का है। इस वीडियो में गुजरात के आफ विधायक भूपत भयानी एक होटल में महिला के साथ पहुंचे हुए हैं। चौकाने वाली बात ये है कि ये महिला शादीशुदा है जो उनके साथ होटल के एक कमरे में पहुंची है। 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विधायक की इस करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला का पति भी उसी होटल पहुंचा और अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया। 

गौरतलब है कि यह वायरल वीडियो सूरत के कडोदरा के सूरज होटल में हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि आप विधायक और एक महिला जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है होटल के रिसेप्शन पर चेक इन कर रहे हैं। दोनों की स्थिति कुछ संदेह पूर्ण दिखाई दे रही है। 

अचानक महिला का पति पहुंचा होटल 

विधायक की इस करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब कहानी में नया मोड़ महिला के पति के पहुंचने से आया। दरअसल, जिस होटल में विधायक महिला संग अपना कमरा ले रहे थे उसमें अचानक से महिला का पति आ गया।

स्थिति तब बिगड़ गई जब महिला का पति अप्रत्याशित रूप से होटल में पहुंच गया जिससे विधायक को तुरंत अपना चेहरा रूमाल से ढंकना पड़ा।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पति ने अपने वैवाहिक जीवन को बचाने के प्रयास में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया।

रिपोर्ट के अनुसार, पति का दावा है कि पुलिस जांच से भूपत भयानी की अन्य महिलाओं के साथ अंतरंग संबंधों में कथित संलिप्तता का पता चलेगा।

वहीं, आप विधायक ने घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह कोई भी प्रतिक्रिया या बयान देने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करेंगे।

फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे लेकर आप विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है। 

Web Title: Gujarat AAP MLA Bhupat Bhayani reached the hotel with the woman when caught red-handed by the husband he ran away video viral

ज़रा हटके से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे