मिल गई दुनिया की सबसे बड़ी 'ग्रेट व्हाइट शार्क', VIDEO जमकर वायरल 

By भाषा | Published: January 18, 2019 01:17 PM2019-01-18T13:17:35+5:302019-01-18T13:17:35+5:30

इस दिलचस्प घटना के बारे में एक गोताखोर ओशन रामसे ने होनोलुलु स्टार एडवाइजर समाचारपत्र को बताया, ‘‘हमने कुछ टाइगर शार्क देखीं, फिर वह आई और अन्य सारी शार्क इधर-उधर चली गईं और फिर उसका स्पर्श हमारी नाव के साथ हुआ।” 

Great White Shark Seen Off Hawaii Coast, Video goes viral | मिल गई दुनिया की सबसे बड़ी 'ग्रेट व्हाइट शार्क', VIDEO जमकर वायरल 

मिल गई दुनिया की सबसे बड़ी 'ग्रेट व्हाइट शार्क', VIDEO जमकर वायरल 

लॉस एंजेलिस हवाई तट से कुछ दूरी पर गोताखोरों को एक विशालकाय सफेद शार्क मछली नजर आई, जिसे अब तक की सबसे बड़ी शार्क माना जा रहा है। मादा प्रजाति की 20 फुट (छह मीटर) लंबी यह शार्क मंगलवार को नजर आई और यह बिलकुल रिकॉर्ड में दर्ज सबसे बड़ी व्हाइट शार्क मछली “डीप ब्लू’’ जैसे ही दिखती है। ओहाऊ तट से दूर यह अन्य शार्क मछलियों के साथ एक मरी हुई शार्क को खा रही थी।

इस दिलचस्प घटना के बारे में एक गोताखोर ओशन रामसे ने होनोलुलु स्टार एडवाइजर समाचारपत्र को बताया, ‘‘हमने कुछ टाइगर शार्क देखीं, फिर वह आई और अन्य सारी शार्क इधर-उधर चली गईं और फिर उसका स्पर्श हमारी नाव के साथ हुआ।” 

रामसे ने बताया कि इस शार्क की उम्र कम से कम 50 साल लग रही थी और उसका वजन 2.5 टन था। वह बेहद विशालकाय लग रही थी और संभवत: गर्भवती थी। “डीप ब्लू” शार्क इससे पहले मेक्सिको से कुछ दूर गुआडालूप द्वीप के आस-पास नजर आई थी।
 

Web Title: Great White Shark Seen Off Hawaii Coast, Video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे