गोपालगंजः चार साल के बच्चे को डंसने के बाद मर गया जहरीला सांप, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2022 08:28 PM2022-06-23T20:28:43+5:302022-06-23T20:31:14+5:30

सांप ने काट लिया, लेकिन एक मिनट बाद ही सांप की तड़प-तड़पकर मौत हो गई, जबकि बच्चा पूरी तरह से ठीक है. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल भागे.

Gopalganj poisonous snake dies four-year old child completely healthy bihar police | गोपालगंजः चार साल के बच्चे को डंसने के बाद मर गया जहरीला सांप, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ

मौजूद लोगों की नजर सांप पर पड़ी तो सभी लाठी डंडा लेकर सांप को मारने और बच्चे को बचाने के लिए सांप की तरफ दौडे़.

Highlightsचार साल का अनुज कुमार अपने मामा घर खजूरी आया था. घर के बाहर ही खेल रहा था. तभी उसे सांप ने काट लिया.दौड़ते-दौड़ते घर के अंदर आया और अपनी नानी को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है.

पटनाः बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक चार साल के बच्चे को जहरीले सांप ने डस लिया लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ. घटना कुचायकोट थाना के खजूरी पूर्व टोला में उस वक्त घटी जब बच्चा खेल रहा था.

सांप ने काट लिया, लेकिन एक मिनट बाद ही सांप की तड़प-तड़पकर मौत हो गई, जबकि बच्चा पूरी तरह से ठीक है. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल भागे. बताया जाता है कि चार साल का अनुज कुमार अपने मामा घर खजूरी आया था. घर के बाहर ही खेल रहा था. तभी उसे सांप ने काट लिया. वह दौड़ते-दौड़ते घर के अंदर आया और अपनी नानी को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है.

अनुज के पैर में सांप के काटने के बाद वहां पर मौजूद बच्चे दर कर भाग गए. लेकिन जब वहां पर मौजूद लोगों की नजर सांप पर पड़ी तो सभी लाठी डंडा लेकर सांप को मारने और बच्चे को बचाने के लिए सांप की तरफ दौडे़. लेकिन जब तक सभी लोग सांप के पास पहुंचे सांप की मृत्य हो चुकी थी.

नानी और परिवार ने बच्चे को घर पर ही प्राथमिक इलाज देना शुरू किया. परिजन बच्चे को आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे का इलाज किया. जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ बताया.

परिजन अपने साथ मृत सांप को भी लेकर पहुंचे थे ताकि डॉक्टर सांप की सही तरीके से पहचान कर बच्चे का इलाज कर सकें. वहीं, अस्पताल में इस घटना के बारे में जान कर सभी हैरान थे की आखिर एक बच्चे को डंसने के बाद सांप खुद कैसे मर गया? ऐसे में सांप और बच्चे को देखने के लिए अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई.

Web Title: Gopalganj poisonous snake dies four-year old child completely healthy bihar police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे