गूगल सर्च कर महिला ने की ई-वॉलेट अकाउंट शिकायत, उड़ गए 1,00,000 रुपये

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 20, 2018 10:56 AM2018-12-20T10:56:09+5:302018-12-20T10:56:09+5:30

गूगल ने इन सभी शिकायतों का संज्ञान लिया है लेकिन बावजूद इसके अभी तक गूगल पर फोन नंबर एडिट करने का ऑप्शन मौजूद है। 

Google searched the e-wallet account complaint of Google, flying Rs 1,00,000 | गूगल सर्च कर महिला ने की ई-वॉलेट अकाउंट शिकायत, उड़ गए 1,00,000 रुपये

गूगल सर्च कर महिला ने की ई-वॉलेट अकाउंट शिकायत, उड़ गए 1,00,000 रुपये

आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।अभी हाल ही में राजधानी दिल्ली से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है।दिल्ली के सीमापुरी में रहने वाली एक महिला के अकाउंट से एक लाख रुपये गायब हो गए।

धोखाधड़ी की शिकार हुई महिला एक प्राइवेट फर्म में काम करती है। इस महिला को अपने ई-वॉलेट अकाउंट से जुड़ीं कुछ शिकायत थी जिसके लिए उसने कस्टमर केयर पर बात करने के लिए गूगल पर कॉन्टेक्ट नंबर सर्च किया।अपने ई-वॉलेट अकाउंट से गलत ट्रांजैक्शन की शिकायत करने के लिए वह कस्टमर केयर पर बात करना चाहती थी।

गूगल पर सर्च करने के बाद जब एक कॉन्टैक्ट नंबर सामने आया तो महिला ने उस नंबर पर फोन किया। बाद में पता चला की यह नंबर फ्रॉडस्टर का था।महिला ने कस्टमर केयर का नंबर समझकर बात की और अपनी कार्ड डिटेल भी शेयर कर दीं जिससे उसे ई-वॉलेट कंपनी से रिफंड मिल जाए।लेकिन जब महिला के अकाउंट से 1 लाख रुपये गायब हो गए तो उसे शक हुआ।

बताया जा रहा है कि इससे पहले इस तरह के कई ममाले सामने आए हैं।जिसमें गूगल सर्च पर ईपीएफओ ऑफिस का नंबर बदल दिया गया था।और जब इसपर कॉल करते हैं तो उनकी पर्सनल डिटेल लेकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते।

बता दें कि गूगल ने इन सभी शिकायतों का संज्ञान लिया है लेकिन बावजूद इसके अभी तक गूगल पर फोन नंबर एडिट करने का ऑप्शन मौजूद है। 

Web Title: Google searched the e-wallet account complaint of Google, flying Rs 1,00,000

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleगूगल