'कश्मीर से धारा 370 35a हटाया था, उस्तरा नहीं', ममता बनर्जी द्वारा उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर शेयर करने पर गिरिराज सिंह का जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: January 28, 2020 10:18 AM2020-01-28T10:18:45+5:302020-01-28T10:18:45+5:30

उमर अब्दुल्ला भूतपूर्व जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से हिरासत में रखा गया है।

Giriraj Singh tweet on omar abdullah long beard article 370 was removed from Kashmir not Razor | 'कश्मीर से धारा 370 35a हटाया था, उस्तरा नहीं', ममता बनर्जी द्वारा उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर शेयर करने पर गिरिराज सिंह का जवाब

'कश्मीर से धारा 370 35a हटाया था, उस्तरा नहीं', ममता बनर्जी द्वारा उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर शेयर करने पर गिरिराज सिंह का जवाब

Highlightsउमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर को शेयर कर सोशल मीडिया पर लोगों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। उमर अब्दुल्ला इस तस्वीर में नीले रंग की जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं। उनके सिर और दाढ़ी पर बर्फ पड़ी है। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बढ़ी दाढ़ी वाली तस्वीर 25 जनवरी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने शेयर किया है। ममता बनर्जी ने उमर अब्दुल्ला की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि वह उनको पहचान भी नहीं पा रही हैं। ममता बनर्जी के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया है। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'कश्मीर से धारा 370 35a हटाया था ..उस्तरा (Razor)नहीं ??' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यह ट्वीट वायरल हो गया है। ट्वीट पर 27 हजार लाइक्स है और सात हजार रिट्वीट है।

उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर पर परेश रावल ने भी किया था ट्वीट

अभिनेता और सांसद रह चुके परेश रावल ने ट्वीट किया था, ''मेलोड्रामा करने की जरूरत नहीं है। ये कोई शेविंग ब्लेड का प्रचार नहीं है।''

उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर को लेकर केंद्र सरकार की हुई आलोचना 

उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर को शेयर कर सोशल मीडिया पर लोगों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। तस्वीर में उमर अब्दुल्ला पहचानना खासा मुश्किल है। ट्विटर पर कई यूजर ने  उमर अब्दुल्ला की तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि भारत में लोकतंत्र का हाल आप देख सकते हैं।

उमर अब्दुल्ला भूतपूर्व जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से हिरासत में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट चलने के बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।  उमर अब्दुल्ला इस तस्वीर में नीले रंग की जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं। उनके सिर और दाढ़ी पर बर्फ पड़ी है। 

Web Title: Giriraj Singh tweet on omar abdullah long beard article 370 was removed from Kashmir not Razor

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे