पत्रकार सुधीर चौधरी पर किए अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए मंत्री गिरिराज सिंह, ट्विटर पर लोगों ने कहा- अपना अकाउंट पब्लिक कीजिए

By पल्लवी कुमारी | Published: May 11, 2020 10:15 AM2020-05-11T10:15:07+5:302020-05-11T10:15:07+5:30

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर ट्विटर पर दो से तीन हैशटैग चलाए जा रहे हैं। जिसमें उनसे उनका ट्विटर अकाउंच पब्लिक करने की मांग की जा रही है।

Giriraj Singh trolled after he make a poll support with private news channel and tv journalist | पत्रकार सुधीर चौधरी पर किए अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए मंत्री गिरिराज सिंह, ट्विटर पर लोगों ने कहा- अपना अकाउंट पब्लिक कीजिए

Giriraj Singh (File Photo)

Highlightsपत्रकार और टीवी एंकर सुधीर चौधरी पर केरल पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।ट्विटर पर लोग मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर कई विवादित कमेंट भी कर रहे हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने एक ट्वीट को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं। ट्वीट टीवी एंकर और पत्रकार सुधीर चौधरी को लेकर किया गया था। ट्वीट में गिरिराज सिंह ने एक पोल चलाया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- ''पहले जिहाद के नाम पर मारकाट अराजकता मचाएंगे फिर अगर इसके खिलाफ कोई आवाज उठाए और सच्चाई दिखाए तो उस पर FIR करेंगे? हिंदुस्तान की भावना के साथ चल रही सुधीर चौधरी और जी न्यूज की   की मुहिम के साथ हूं ...क्या आप हैं?''  इस पोल हां पर  54.4 प्रतिशत है और ना के पक्ष में  45.6 प्रतिशत है। (खबर लिखे जाने तक) इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर कई तरह के हैशटैग चलने लगे हैं, जिसमें लोग केंद्रीय मंत्री से पूछ रहे हैं कि आखिर आप हो कहां? ट्विटर पर कई लोग ये भी मांग कर रहे हैं कि गिरिराज सिंह को अपना ट्विटर अकाउंट पब्लिक करना चाहिए।

देखें ट्विटर पर गिरिराज सिंह को लोग क्या लिख कर ट्रोल कर रहे हैं? 

हैशटैग ''#गिरिराजजी_आप_कहाँ_हो '' के साथ एक कांग्रेस के सोशल मीडिया से जुड़े गौरव पांधी ने विवादित ट्वीट किया।

एक अन्य यूजर ने लिखा है, लोकतंत्र में मीडिया और राजनेता यदि एक दूसरे की इज्जत बचाने, एक दूसरे को समर्थन देने जैसी बातें करें तो निश्चित रूप से लोकतंत्र खतरे में है।  

एक अन्य यूजर ने लिखा है, एक केंद्रीय मंत्री का अकाउंट प्राइवेट होना, एक बड़े घोटाले की तरफ इशारा करता है।

एक यूजर ने लिखा, आप ऐसा पोल करते ही क्यों हैं, जिसके बाद छिपना पड़े।

एक अन्य यूजर ने लिखा, मंत्री जी अपना पोल छोड़कर भाग गए।

एक यूजर ने लिखा, आजकल बीजेपी वाले भी पोल हारने लगे हैं।

आरजेडी नेता अरुण कुमार यादव ने भी गिरिराज सिंह के खिलाफ ट्वीट किया है।

पत्रकार सुधीर चौधरी पर जी न्यूज पर किसी कार्यक्रम को दिखाने जाने को लेकर केरल पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। सुधीर चौधरी के मुताबिक एफआईआर जम्मू-कश्मीर की किसी रिपोर्ट को लेकर दर्ज हुआ है। 

Web Title: Giriraj Singh trolled after he make a poll support with private news channel and tv journalist

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे