सड़क किनारे सफेद प्लास्टिक की चादर ओढ़ लेटा था शख्स, डेड बॉडी समझ हटाने गई पुलिस तो हुआ कुछ ऐसा, देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Published: September 10, 2020 10:40 AM2020-09-10T10:40:13+5:302020-09-10T10:40:13+5:30

सोते हुए शख्स को डेड बॉडी समझने वाली ये वायरल वीडियो गाजियाबाद की है। जहां ये शख्स सो रहा था वो गाजियाबाद के बिजी इलाकों में से एक है।

Ghaziabad Body lying on roadside creates panic, turns out to be sleeping man video goes viral | सड़क किनारे सफेद प्लास्टिक की चादर ओढ़ लेटा था शख्स, डेड बॉडी समझ हटाने गई पुलिस तो हुआ कुछ ऐसा, देखें Video

तस्वीर स्त्रोत- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट

Highlightsकोरोना काल में इस तरह सड़क किनारे सफेद प्लास्टिक की चादर ओढ़े शख्स को देख लोगों को ज्यादा शक हुआ कि ये कोई डेड बॉडी है।ये वारयल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई पहले हैरान हो रहा है फिर हंस रहा है। असल में सड़क किनारे एक सफेद चादर ओढ़कर एक शख्स सो रहा था। आने-जाने वाले लोग वहां इक्टठा होने लगे, लोगों को लगा कि सड़क किनारे कोई डेड बॉडी रखी हुई है। जिसको देखने के लिए  भीड़ जमा हो गई। लेकिन इसी बीच वो शख्स उठकर बैठ गया...जिसे देख वहां मौजूद लोग भागने लगे। वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। 

इस मजेदार वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने शेयर किया है। आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ''आजकल लोग चैन से सोने भी नहीं देते।'' ऑफिसर ने वीडियो को 9 सितंबर को शेयर किया था। जिसपर अबतक 20 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे सफेद प्लास्टिक की चादर ओढ़कर एक शख्स लेटा है। शख्स इस कदर सीधा लेटा है कि वो किसी शव की तरह ऊपर से दिख रहा है। इसलिए लोग उसे डेड बॉडी समझ भीड़ लगाकर देखने को खड़े हो गए। इसके थोड़े देर बाद वहां पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जैसे भी उस सफेद चादर को शख्स के ऊपर से हटाया तो शख्स की नींद खुल गई और वह उठकर खड़ा हो गया। ये देखते ही लोग वहां से भाग निकले। लेकिन शख्स उठकर अपने सामने खड़े लोगों को देखने लगा...जैसे मानों उसको कुछ पता ही नहीं हो। 

एक अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर लिखा है, लोग सोने भी नहीं देते। 

एक यूजर ने लिखा है, 2020 और क्या-क्या दिखाएगा भाई।

कोरोना काल में इस तरह सड़क किनारे सफेद प्लास्टिक की चादर ओढ़े शख्स को देख लोगों को ज्यादा शक हुआ कि ये कोई डेड बॉडी है...क्योंकि कुछ इसी तरह कोरोना मरीजों का शव आजकल अस्पताल के बाहर देखे जा रहे हैं।

आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण अपने ट्विटर हैंडल पर हमेशा ही फनी वीडियो और मीम्स शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बाइक रेसिंग की भी मजेदार वीडियो शेयर की है। जिसमें एक शख्स ग्रुप में बाइक रेसिंग कर रहा है लेकिन अचानक उसकी बाइक लापता हो जाती है। 

Web Title: Ghaziabad Body lying on roadside creates panic, turns out to be sleeping man video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे